ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना के 320 नए केस आए सामने, 0.48 फीसदी हुई संक्रमण दर - दिल्ली में कोरोना से मौत

बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 66 हजार टेस्ट हुए हैं और 320 नए मामले सामने आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आज संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में थोड़ी कमी हुई है, वहीं रिकवरी दर में भी आज कमी आई है.

320 new corona cases arrived in Delhi
कोरोना के 320 नए केस आए सामने
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: लगातार दो दिन 300 से कम रहने के बाद कोरोना के नए मामलों में आज फिर बढ़ोतरी होने लगी है. कोरोना के नए मामले आज फिर 300 के पार हो गए हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में कमी दिख रही है. बीते दिन के 0.5 फीसदी की तुलना में कोरोना संक्रमण दर 0.48 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर में बढ़तरी हुई है और अब यह 0.28 फीसदी पर आ गई है.

320 new corona cases arrived in Delhi
कोरोना के 320 नए केस आए सामने
24 घण्टे में 4 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घण्टे के दौरान 4 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा तीन था. वहीं 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. इससे पहले फरवरी में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10 हजार 928 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.
आज सामने आए 320 नए केस
नए कोरोना मामलों की बात करें तो बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 320 नए केस सामने आए हैं. बीते दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 239 और 286 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख 41 हजार 660 हो गई है. हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमण दर में कमी आई है और अब यह आंकड़ा घटकर 4.96 फीसदी हो गया है.
1812 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
कोरोना को परास्त करने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें तो बीते 24 घण्टे के दौरान 234 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 28 हजार 920 हो गई है. वहीं रिकवरी कल के मुकाबले घटकर 98.01 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1812 हो गई है. बीते दिन यह आंकड़ा 1730 था.

अस्पतालों में 536 कोरोना मरीज
दिल्ली में अभी 952 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. वहीं अभी कुल 549 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घण्टे में 66 हजार 774 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 40 हजार 885 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 25 हजार 859 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 29 लाख 40 हजार 550 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5709 में से 5173 कोरोना बेड्स खाली हैं, वहीं 536 पर मरीज हैं.

नई दिल्ली: लगातार दो दिन 300 से कम रहने के बाद कोरोना के नए मामलों में आज फिर बढ़ोतरी होने लगी है. कोरोना के नए मामले आज फिर 300 के पार हो गए हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में कमी दिख रही है. बीते दिन के 0.5 फीसदी की तुलना में कोरोना संक्रमण दर 0.48 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर में बढ़तरी हुई है और अब यह 0.28 फीसदी पर आ गई है.

320 new corona cases arrived in Delhi
कोरोना के 320 नए केस आए सामने
24 घण्टे में 4 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घण्टे के दौरान 4 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा तीन था. वहीं 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. इससे पहले फरवरी में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10 हजार 928 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.
आज सामने आए 320 नए केस
नए कोरोना मामलों की बात करें तो बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 320 नए केस सामने आए हैं. बीते दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 239 और 286 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख 41 हजार 660 हो गई है. हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमण दर में कमी आई है और अब यह आंकड़ा घटकर 4.96 फीसदी हो गया है.
1812 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
कोरोना को परास्त करने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें तो बीते 24 घण्टे के दौरान 234 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 28 हजार 920 हो गई है. वहीं रिकवरी कल के मुकाबले घटकर 98.01 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1812 हो गई है. बीते दिन यह आंकड़ा 1730 था.

अस्पतालों में 536 कोरोना मरीज
दिल्ली में अभी 952 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. वहीं अभी कुल 549 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घण्टे में 66 हजार 774 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 40 हजार 885 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 25 हजार 859 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 29 लाख 40 हजार 550 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5709 में से 5173 कोरोना बेड्स खाली हैं, वहीं 536 पर मरीज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.