नई दिल्ली: राजधानी के शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल ने अपने पहले ही साल में यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. इस स्कूल के पहले बैच के 32 छात्रों ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा में बाजी मारी है, जिनमें नौ लड़कियां भी शामिल हैं. इस उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को झड़ौदा कलां स्थित स्कूल में जाकर छात्रों से मुलाकात की और आगे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
मुख्यमंत्री ने जताई खुशी: इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो देशभर के किसी भी स्कूल से सबसे अधिक संख्या में से एक है. सिर्फ एक साल में दिल्ली के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल ने बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे. दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी.
-
Delighted to share that 32 students from Delhi's Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School have cleared the NDA exam, one of the highest number from any school across the country
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
In just one year Delhi’s Armed Force Preparatory school has shown excellent results. I…
">Delighted to share that 32 students from Delhi's Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School have cleared the NDA exam, one of the highest number from any school across the country
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2023
In just one year Delhi’s Armed Force Preparatory school has shown excellent results. I…Delighted to share that 32 students from Delhi's Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School have cleared the NDA exam, one of the highest number from any school across the country
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2023
In just one year Delhi’s Armed Force Preparatory school has shown excellent results. I…
छात्रों से मिलीं शिक्षा मंत्री: वहीं, झड़ौदा कलां स्थित स्कूल पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आप बच्चों ने अपने अनुशासन, मेहनत व देशभक्ति के जज्बे से साबित कर दिया है कि आप सैन अफसर बनकर भारत माता की सेवा करने के लिए तैयार हैं. अब आप सभी को एसएसबी के लिए दोगुनी मेहनत करनी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने साल-दो साल पहले सोचा था कि दिल्ली के अंदर कोई सैनिक स्कूल नहीं है. साथ ही दिल्ली के जो बच्चे फौज में जाना चाहते हैं उनके लिए कोई औपचारिक सिस्टम नहीं है, जो उन्हें फौज में भर्ती के लिए तैयार कर सके.
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने एक साल पहले इस स्कूल की शुरुआत की और हमारे पहले बैच ने ही इतना शानदार प्रदर्शन करते हुए ये साफ कर दिया है कि ये स्कूल आने वाले भविष्य में देश के लिए सैन्य अफसरों की एक लंबी कतार खड़ी करेगा, जिनपर दिल्ली के साथ पूरे देश को गर्व होगा.
दूसरे नंबर पर एएफपीएस: गौरतलब है कि इस साल एएफपीएस के कक्षा 12वीं के सभी 76 बच्चों ने एनडीए की परीक्षा दी थी, जिनमें 32 बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की. दिल्ली सरकार का ये स्कूल, उत्तराखंड स्थित सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल (स्थापना 1966) के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां इतनी बड़ी संख्या में बच्चों ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है. दिल्ली में 14 एकड़ में फैले इस स्कूल कैंपस में आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए मुफ्त ट्रेनिंग भी दी जाती है. इतना ही नहीं, यह स्कूल पूरी तरह नि:शुल्क है, जहां एनडीए समेत दूसरे आर्म्ड सर्विसेस के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है.
यह भी पढ़ें-NEET PG 2023: दिल्ली हाईकोर्ट ने कट-ऑफ परसेंटाइल को 'शून्य' करने के खिलाफ याचिका पर जारी किया नोटिस