नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश किया है, जो चोरी के मोबाइल टावर के पार्ट्स की खरीदारी और बिक्री में शामिल है. इस गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से करीब 2 करोड़ के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान इमरान उर्फ घातक, नसीम उर्फ टिड्डा और दिनेश उर्फ दीनू उर्फ बाबू के रूप में हुई है. यह तीनों उत्तर प्रदेश के मेरठ और बदायूं के रहने वाले हैं.
आरोपियों से कई राज्यों के मामलों का खुलासा: स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार के अलावा मोबाइल टावर के 81 अलग-अलग उपकरण BBU ( बेस बेंड यूनिट) और RRU ( रेडियो रिमोट यूनिट ) बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली के हरिनगर, राजस्थान के अलवर, सीकर, भिवाड़ी, करौली, जयपुर, अजमेर, कोटपूतली, हरियाणा के गुरुग्राम और तेलंगाना के हैदराबाद आदि थानों के मामलों का खुलासा किया गया है.
5 आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार: इस गैंग के 5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल की टीम ने पहले गिरफ्तार किया था, जो मोबाइल टावर के पार्ट की चोरी और खरीद बिक्री में शामिल थे, क्योंकि एक मोबाइल टावर कंपनी की तरफ से शिकायत मिली थी कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल टावर के पार्ट चोरी हो रहे हैं. जिससे करोड़ों का नुकसान हो रहा है. फिर उसी मामले में आगे छानबीन करती हुई पुलिस टीम इन तीन और आरोपियों तक पहुंची है.
आरोपी बदलते रहते थे अपना ठिकाना: गैंग का किंगपिन नसीम और इमरान है. यह लोग अलग-अलग स्टेट से चुराए गए मोबाइल टावर के पार्ट्स को मुस्तफाबाद के गोदाम में रखते थे. फिर डिमांड के हिसाब से दूसरे गोदाम में ट्रांसफर करके आगे डिस्पोजल करते थे. पुलिस से बचने के लिए यह लोग लगातार अपने लोकेशन को बदलते रहते थे. इस गैंग के पीछे काफी समय से लगी हुई पुलिस को जब जानकारी मिली कि नसीम और इमरान जैतपुर इलाके में चोरी के पार्ट्स को लेकर गाड़ी से जाने वाले हैं, तभी पुलिस ने वहां पर ट्रेप लगाकर मुस्तफाबाद इलाके से दोनों को दबोच लिया. आरोपियों से पूछताछ की गई तो तीसरे साथी दिनेश को भी पकड़ा गया. फिर एक-एक करके पूरे मामले का खुलासा होता चला गया और इनके पास से लगभग 2 करोड़ रुपए के मोबाइल टावर के पार्ट्स बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: UP के वाराणसी से शिक्षक गिरफ्तार, फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर युवती से अश्लीलता करने का आरोप