ETV Bharat / state

Delhi: राजधानी में 24 घंटे खुलेंगी 29 और दुकानें, प्रस्ताव को सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी - Delhi Shops and Establishments Act 1954

राजधानी दिल्ली में अब 29 और दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुल सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रस्ताव को अप्रूवल के लिए एलजी के पास भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 29 और दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री ने जिन 29 दुकानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी है, उनमें शॉप, रेस्टोरेंट, रिटेल ट्रेड या बिजनेस और कॉमर्शियल कैटेगरी के प्रतिष्ठान शामिल हैं. सीएम केजरीवाल से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रस्ताव को अब अप्रूवल के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया है.

इन दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति देने के पीछे मुख्य उद्देश्य दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना है. इससे नाइट लाइफ को भी बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली के श्रम मंत्रालय ने प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत एक प्रस्ताव बनाकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखा, जिसे सीएम ने मंजूरी दे दी है. इसमें शॉप, रेस्टोरेंट, रिटेल ट्रेड या बिजनेस और कॉमर्शियल कटेगरी की दुकानें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में नए कोर्सेज किए गए शामिल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी मंजूरी

इस विकास से व्यवसायों और उपभोक्ताओं दोनों पर समान रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. अब व्यापारियों को ज्यादा समय तक सेवा प्रदान करने की अनुमित मिलने से लोगों को भी सुविधा मिलेगी और वे 24 घंटे आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे. दूसरी तरफ, सीएम अरविंद केजरीवाल की दखल के बाद अब दिल्ली सरकार में इंस्पेक्टर राज पूरी तरह से खत्म हो गया है और आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. यानी अब व्यापारियों को सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है, उनके आवेदन जमा होने के चार सप्ताह के अंदर ही सत्यापन कार्य पूरा हो जाएगा.

35 लोगों ने किया था ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली शॉप एंड इस्टेब्लिशमेंट्स एक्ट 1954 के तहत दिल्ली के श्रम मंत्रालय के पास 24 घंटे दुकानों का संचालन करने के इच्छुक 35 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. श्रम मंत्रालय की ओर से प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई. इसमें पाया गया कि 35 आवेदनों में से 3 आवेदन अधूरे थे और जांच के दौरान उनमें दी गई जानकारी भी गलत पाई गई. इस आधार पर इन तीनों आवेदनों को होल्ड कर दिया गया. इसी तरह, 35 में से 3 आवेदन डुप्लीकेट पाए गए. यानी एक ही आवेदनकर्ता ने दो बार आवेदन कर दिया था. जांच के उपरांत उसका एक आवेदन रद्द कर दिया गया.

552 दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की दी जा चुकी है अनुमति

सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में अब तक 552 दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी जा चुकी है. जून 2023 में ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने 155 दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी थी. दूसरी ओर, 1954 से 2022 तक बीते 68 वर्षों में सिर्फ 269 दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी गई थी.

दुकानों को इन जगहों पर खोलने की दी गई है मंजूरी

दिल्ली सरकार ने प्रमुख रूप से चार कैटेगरी की दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दी है. शॉप कटेगरी में कम्युनिटी सेंटर, कड़कड़डूमा, ओल्ड राजेंद्र नगर, आउटर रिंग रोड, चाणक्यपुरी, डिस्ट्रिक्ट सेंटर लक्ष्मी नगर, एंबिएंस मॉल, वसंत कुंज, शकरपुर, रानीबाग, मेट्रो स्टेशन, सरिता विहार, मेन मार्केट राजौर गार्डेन, लक्ष्मी नगर कॉमर्शियल काम्प्लेक्स, टर्मिनल 3 और खान मार्केट में पैकर्स एंड मूवर्स, रेडिमेट गारमेंट, प्रोविजन स्टोर, डेयरी प्रोडक्ट की दुकानें 24 घंटे खुलेंगी.

कॉमर्शियल कैटेगरी में डिप्लोमेटिक एन्क्लेव, उत्तम नगर आर आईजीआई एयरपोर्ट पर होटल एवं रेस्टोरेंट, लॉजिस्टिक्स एवं वेयर हाउस के प्रतिष्ठान खुलेंगे. रेस्टोरेंट कैटेगरी में उत्तम नगर, पश्चिम विहार और उर्दू बाजार, जामा मस्जिद में फूड प्रोडक्ट की दुकान खुलेंगी. इसी तरह, रिटेल ट्रेड कैटेगरी में द्वारका, प्रशांत विहार, विकासपुरी, पंजाबी बाग, कोटला मुबारकपुर, हौज खास और द्वारका सेक्टर 19 में एफएमसीजी ग्रॉसरी की दुकान खुलेंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्टार्टअप नीति को केजरीवाल कैबिनेट ने दी मंजूरी, सीएम ने कहा- युवाओं की करेंगे मदद

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 29 और दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री ने जिन 29 दुकानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी है, उनमें शॉप, रेस्टोरेंट, रिटेल ट्रेड या बिजनेस और कॉमर्शियल कैटेगरी के प्रतिष्ठान शामिल हैं. सीएम केजरीवाल से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रस्ताव को अब अप्रूवल के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया है.

इन दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति देने के पीछे मुख्य उद्देश्य दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना है. इससे नाइट लाइफ को भी बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली के श्रम मंत्रालय ने प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत एक प्रस्ताव बनाकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखा, जिसे सीएम ने मंजूरी दे दी है. इसमें शॉप, रेस्टोरेंट, रिटेल ट्रेड या बिजनेस और कॉमर्शियल कटेगरी की दुकानें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में नए कोर्सेज किए गए शामिल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी मंजूरी

इस विकास से व्यवसायों और उपभोक्ताओं दोनों पर समान रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. अब व्यापारियों को ज्यादा समय तक सेवा प्रदान करने की अनुमित मिलने से लोगों को भी सुविधा मिलेगी और वे 24 घंटे आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे. दूसरी तरफ, सीएम अरविंद केजरीवाल की दखल के बाद अब दिल्ली सरकार में इंस्पेक्टर राज पूरी तरह से खत्म हो गया है और आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. यानी अब व्यापारियों को सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है, उनके आवेदन जमा होने के चार सप्ताह के अंदर ही सत्यापन कार्य पूरा हो जाएगा.

35 लोगों ने किया था ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली शॉप एंड इस्टेब्लिशमेंट्स एक्ट 1954 के तहत दिल्ली के श्रम मंत्रालय के पास 24 घंटे दुकानों का संचालन करने के इच्छुक 35 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. श्रम मंत्रालय की ओर से प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई. इसमें पाया गया कि 35 आवेदनों में से 3 आवेदन अधूरे थे और जांच के दौरान उनमें दी गई जानकारी भी गलत पाई गई. इस आधार पर इन तीनों आवेदनों को होल्ड कर दिया गया. इसी तरह, 35 में से 3 आवेदन डुप्लीकेट पाए गए. यानी एक ही आवेदनकर्ता ने दो बार आवेदन कर दिया था. जांच के उपरांत उसका एक आवेदन रद्द कर दिया गया.

552 दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की दी जा चुकी है अनुमति

सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में अब तक 552 दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी जा चुकी है. जून 2023 में ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने 155 दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी थी. दूसरी ओर, 1954 से 2022 तक बीते 68 वर्षों में सिर्फ 269 दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी गई थी.

दुकानों को इन जगहों पर खोलने की दी गई है मंजूरी

दिल्ली सरकार ने प्रमुख रूप से चार कैटेगरी की दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दी है. शॉप कटेगरी में कम्युनिटी सेंटर, कड़कड़डूमा, ओल्ड राजेंद्र नगर, आउटर रिंग रोड, चाणक्यपुरी, डिस्ट्रिक्ट सेंटर लक्ष्मी नगर, एंबिएंस मॉल, वसंत कुंज, शकरपुर, रानीबाग, मेट्रो स्टेशन, सरिता विहार, मेन मार्केट राजौर गार्डेन, लक्ष्मी नगर कॉमर्शियल काम्प्लेक्स, टर्मिनल 3 और खान मार्केट में पैकर्स एंड मूवर्स, रेडिमेट गारमेंट, प्रोविजन स्टोर, डेयरी प्रोडक्ट की दुकानें 24 घंटे खुलेंगी.

कॉमर्शियल कैटेगरी में डिप्लोमेटिक एन्क्लेव, उत्तम नगर आर आईजीआई एयरपोर्ट पर होटल एवं रेस्टोरेंट, लॉजिस्टिक्स एवं वेयर हाउस के प्रतिष्ठान खुलेंगे. रेस्टोरेंट कैटेगरी में उत्तम नगर, पश्चिम विहार और उर्दू बाजार, जामा मस्जिद में फूड प्रोडक्ट की दुकान खुलेंगी. इसी तरह, रिटेल ट्रेड कैटेगरी में द्वारका, प्रशांत विहार, विकासपुरी, पंजाबी बाग, कोटला मुबारकपुर, हौज खास और द्वारका सेक्टर 19 में एफएमसीजी ग्रॉसरी की दुकान खुलेंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्टार्टअप नीति को केजरीवाल कैबिनेट ने दी मंजूरी, सीएम ने कहा- युवाओं की करेंगे मदद

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.