नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 272 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 688 मरीज ठीक हुए. जबकि, संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रही. 3241 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 1971 रह गई है.
बताया जा रहा है कि 1532 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 167 और पांच कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 71 मरीज आईसीयू, 54 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 126 मरीज दिल्ली के और 41 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 172 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 976 बेड में से अब सात हजार 804 बेड खाली हैं.
यह भी पढ़ेंः Vaccinations: विशेषज्ञों ने कहा, 'कोविड के कारण गंवाए हुए समय को पकड़ने की जरूरत'
इन अस्पतालों में मरीज एडमिटः इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित सात मरीज, लेडी हार्डिंग में 11, जीटीबी में छह, सफदरजंग में छह, राम मनोहर लोहिया में छह, मुख्य एम्स में 20, होली फैमिली में पांच, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में पांच, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में पांच, फोर्टिस वसंत कुंज में पांच, सर गंगाराम में पांच, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में दो और जयपुर गोल्डन में एक मरीज भर्ती है. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.
यह भी पढ़ेंः WAD क्या है, WHO सहयोगी संगठन GINA के माध्यम से अस्थमा के प्रति करता है जागरूक