नई दिल्लीः दिल्ली से हज 2023 के लिए 4110 आवेदकों में से 2540 हज यात्रियों को ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से चुना गया है, जिसमें पुरुष हज यात्रियों की संख्या 1330 है. जबकि महिला हज यात्रियों की संख्या 1210 है. चुने गए इन लोगों में से 51 बिना महरम महिलायें और 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 210 हज यात्री अपने एक साथी के साथ चुने गए हैं. वहीं, 1570 आवेदक प्रतीक्षा सूची में हैं. दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, हज कमेटी सदस्य गौतम गंभीर (सांसद), नाजिया दानिश (निगम पार्षद) और मोहम्मद साद ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए ड्रॉ में चुने गए सभी हज यात्रियों को हार्दिक बधाई दी है.
दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक चयनित हज यात्रियों की लिस्ट हज कमेटी के कार्यालय में चस्पा कर दी गई है और उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भी सूचित किया जा रहा है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी चयनित हज यात्रियों के आवश्यक कागजात की प्राप्ति और उनको पूरा करने की कार्यवाही तेज करते हुए हज यात्रियों के साथ लगातार संपर्क में रहेगी. रमजान के महीने के तुरंत बाद हज यात्रियों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा और इसके लिए दिल्ली राज्य हज समिति दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में अपने माहिर और अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा कई चरणों में हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी.
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलों के विभाग और हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी हज कैलेंडर के मुताबिक इस साल हज बैतुल्लाह के लिए हज उड़ानों का सिलसिला 21 मई से शुरू होने की संभावना है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने चयनित हज यात्रियों से अनुरोध किया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित अग्रिम राशि रु 81,800/- बैंक में जमा कराने के बाद की रसीद, असली पासपोर्ट, सफेद बैकग्राउंड वाली एक फोटो, मेडिकल सर्टिफिकेट और अन्य कागजात दिल्ली स्टेट हज कमेटी में 07-04-2023 तक जमा करा दें.
ये भी पढ़ेंः 60 रुपये के लिए 10 साल तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, जीतकर पाया मुआवजा
ज्ञात रहे कि इस बार केवल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी परफोर्मा पर ही चिकित्सा प्रमाण पत्र लिया जाएगा, जो सरकारी डाक्टर (एलोपैथिक) से प्रमाणित होना अनिवार्य है. उक्त चिकित्सा प्रमाण पत्र का परफोर्मा हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://hajcommittee-gov-in से डाउनलोड किया जा सकता है या दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः द्वारका में वकील की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम