नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2385 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 3 हजार 535 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के बावजूद, इससे होने वाले मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 9934 हो गई है.
18 676 हैं एक्टिव मरीज
कोरोना के मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें, तो दिल्ली में रिकवरी रेट 95.25 फीसदी दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 2402 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 574925 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 18676 एक्टिव मरीज हैं.
24 घंटे में हुए 71679 टेस्ट
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 71679 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 7077155 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में RT PCR से 31724 तो, वहीं 39955 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.
बढ़ रही बेड्स की उपलब्धता
दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन की संख्या अभी 6501 है. साथ ही अभी 10886 मरीज होम आइसोलेशन में है. वर्तमान समय में दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 18853 बेड हैं, जिनमें से 4954 बेड पर मरीज है, वहीं 13899 बेड खाली हैं.