ETV Bharat / state

Bangalore to Delhi Flight: विस्तारा की फ्लाइट में दो साल की बच्ची को हार्ट अटैक, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई जान - 2 yrs old girl health detoriated in flight

दिल्ली एम्स के 5 डॉक्टरों ने उड़ती फ्लाइट में 2 साल की बच्ची की जान बचाई. बच्ची का पहले से इंट्राकार्डियक ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद फ्लाइट में अचानक बच्ची की तबीयत खराब हो गई. बच्ची को प्राथमिक इलाज देकर उसकी जान बचाई.

फ्लाइट में बिगड़ी बच्ची की तबीयत
फ्लाइट में बिगड़ी बच्ची की तबीयत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 4:01 PM IST

बताया जा रहा है कि संयोग से फ्लाइट में दिल्ली एम्स के 5 डॉक्टर सफर कर रहे थे.

नई दिल्ली: धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने एक बार फिर अपने नाम को गौरवान्वित किया है. मुश्किल से मुश्किल वक्त में कैसे लोगों की जान बचानी है, इसका उदाहरण लोगों को फ्लाइट में मिला. बंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर्स ने दो साल की बच्ची की जान बचाई. विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक इलाज दिया और उसकी जान बचाई.

अचानक हुई बच्ची की तबीयत खराब: बताया जा रहा है कि रविवार को बंगलुरू से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके -814 में अचानक एक दो साल की बांग्लादेश की बच्ची की तबीयत खराब हो गई. बच्ची सियानोटिक बीमारी से पीड़ित थी. उसका इंट्राकार्डियक के लिए ऑपरेशन किया गया था. बच्ची की तबीयत इतनी खराब हो गई कि वह बेहोश हो गई. बच्ची को ऐसे देख फ्लाइट में मौजूद लोग घबरा गए. हालत देख फ्लाइट में मौजूद दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टर आगे आए और बच्ची की जान बचाई.

जन्म से हार्ट प्रॉब्लम से पीड़ित है बच्चीः बांग्लादेश से इलाज के लिए बंगलुरु आई बच्ची जन्म से ही हार्ट प्रॉब्लम से पीड़ित थे. फ्लाइट में जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो लिमिटेड संसाधनों में डॉक्टरों ने फ्लाइट में ही उसे स्टेबल किया और नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्चे को दो बार हार्ट अटैक आया.

ये भी पढ़ें: एम्स के डॉक्टरों ने मानव शवों पर सीखी प्लास्टिक सर्जरी की बारीकियां, जाने माने चिकित्सक डॉ संजय पाराशर ने दिया प्रशिक्षण

5 डॉक्टरों ने बचाई जान: डॉक्टरों को पता चला कि बच्ची की हालत बहुत बिगड़ गई है तो उन्होंने तुरंत जांच की. बच्ची की नाड़ी गायब थी, हाथ-पैर ठंडे थे और वह सांस नहीं ले पा रही थी. बच्ची के होंठ और अंगुलियां भी पीले पड़ गए थे. डॉक्टरों ने उसे तुरंत सीपीआर और कैनुला-4 दिया गया. इसके बाद बच्ची की हालत में सुधार आ गया.

एम्स के जिन पांच डॉक्टरों ने बच्ची को बचाया, उनमें एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नवदीप कौर, एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. दमनदीप सिंह, पूर्व एसआर एम्स रेडियोलॉजी डॉ. ऋषभ जैन, पूर्व एसआर एम्स एसआर ओबीजी डॉ. ओइशिका और एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. अविचला टैक्सक शामिल थे.

ये भी पढ़ें: DCW ने दिल्ली-मुंबई -फ्लाइट में यौन उत्पीड़न की कथित घटना पर पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया

बताया जा रहा है कि संयोग से फ्लाइट में दिल्ली एम्स के 5 डॉक्टर सफर कर रहे थे.

नई दिल्ली: धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने एक बार फिर अपने नाम को गौरवान्वित किया है. मुश्किल से मुश्किल वक्त में कैसे लोगों की जान बचानी है, इसका उदाहरण लोगों को फ्लाइट में मिला. बंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर्स ने दो साल की बच्ची की जान बचाई. विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक इलाज दिया और उसकी जान बचाई.

अचानक हुई बच्ची की तबीयत खराब: बताया जा रहा है कि रविवार को बंगलुरू से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके -814 में अचानक एक दो साल की बांग्लादेश की बच्ची की तबीयत खराब हो गई. बच्ची सियानोटिक बीमारी से पीड़ित थी. उसका इंट्राकार्डियक के लिए ऑपरेशन किया गया था. बच्ची की तबीयत इतनी खराब हो गई कि वह बेहोश हो गई. बच्ची को ऐसे देख फ्लाइट में मौजूद लोग घबरा गए. हालत देख फ्लाइट में मौजूद दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टर आगे आए और बच्ची की जान बचाई.

जन्म से हार्ट प्रॉब्लम से पीड़ित है बच्चीः बांग्लादेश से इलाज के लिए बंगलुरु आई बच्ची जन्म से ही हार्ट प्रॉब्लम से पीड़ित थे. फ्लाइट में जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो लिमिटेड संसाधनों में डॉक्टरों ने फ्लाइट में ही उसे स्टेबल किया और नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्चे को दो बार हार्ट अटैक आया.

ये भी पढ़ें: एम्स के डॉक्टरों ने मानव शवों पर सीखी प्लास्टिक सर्जरी की बारीकियां, जाने माने चिकित्सक डॉ संजय पाराशर ने दिया प्रशिक्षण

5 डॉक्टरों ने बचाई जान: डॉक्टरों को पता चला कि बच्ची की हालत बहुत बिगड़ गई है तो उन्होंने तुरंत जांच की. बच्ची की नाड़ी गायब थी, हाथ-पैर ठंडे थे और वह सांस नहीं ले पा रही थी. बच्ची के होंठ और अंगुलियां भी पीले पड़ गए थे. डॉक्टरों ने उसे तुरंत सीपीआर और कैनुला-4 दिया गया. इसके बाद बच्ची की हालत में सुधार आ गया.

एम्स के जिन पांच डॉक्टरों ने बच्ची को बचाया, उनमें एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नवदीप कौर, एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. दमनदीप सिंह, पूर्व एसआर एम्स रेडियोलॉजी डॉ. ऋषभ जैन, पूर्व एसआर एम्स एसआर ओबीजी डॉ. ओइशिका और एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. अविचला टैक्सक शामिल थे.

ये भी पढ़ें: DCW ने दिल्ली-मुंबई -फ्लाइट में यौन उत्पीड़न की कथित घटना पर पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया

Last Updated : Aug 28, 2023, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.