कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कस्टम विभाग जांच कर रही थी. इस दौरान दुबई से जेट एयरवेज की फ्लाइट में आए दो यात्रियों पर कस्टम विभाग को शक हुआ.
उन्होंने जब उनके बैग की तलाशी ली तो इसके अंदर से संदिग्ध टुकड़े बरामद हुए. इन्हें जब जोड़ा गया तो वह12 एयर गन बन गए. बरामद हुई एयरगन 5. 5 एमएम की है. इस बाबत यात्री कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तारी
अमनदीप सिंह के अनुसार आरोपियों ने इन एयर गन को छोटे-छोटे हिस्सों में छुपा कर रखा था ताकि कस्टम को इसकी भनक ना लगे. लेकिन जांच में वह नहीं बच सके.
उन्होंने बताया कि कस्टम ने यह सामान कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया है. इसके अलावा कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है. इनसे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह एयरगन क्यों लेकर आए थे.