नई दिल्ली: एनडीएमसी को विजय कुमार के बाद नए चीफ मिल गए हैं. अब एजीएमयूटी केडर के 1989 बैच के अधिकारी धर्मेंद्र को कमान सौंपी गई है. उन्हें एडमिनिस्ट्रेटिव एबिलिटी के लिए जाना जाता है.
एनडीएमसी के चीफ का पदभार ग्रहण करते ही धर्मेंद्र ने सबसे पहले अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान एनडीएमसी क्षेत्र में हो रहे तमाम विकास कार्यों पर चर्चा की गई.
आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर वित्त मंत्रालय में कार्यरत होने के साथ कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ऑफ फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन मिनिस्ट्री में थे.
बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने अपने आईएएस कार्यकाल में बेहद महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करके दिखाया है. चाहे वो केंद्र सरकार में हों या फिर दिल्ली सरकार के अंतर्गत, उन्हें अपनी एडमिनिस्ट्रेटिव एबिलिटी को बेहतरीन तरीके से यूज करने के लिए जाना जाता है.
इसी के चलते उन्होंने 10 साल अर्बन सेक्टर में बेहतरीन काम करके दिखाया है. जिसके बाद अब उन्हें एनडीएमसी चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.