ETV Bharat / state

फिरोजाबाद बस हादसा: दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी बस, मरने वालों की लिस्ट जारी - यूपी ताजा समाचार

यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. वहीं इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई.

16-died list of passengers died in firozabad road accident
मरने वालों की लिस्ट जारी
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के भदान क्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर मिलते ही एडीजी अजय आनंद के साथ ही आईजी ए सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे.

एसएसपी सचिंद्र ने बताया कि बस में कम से कम 40-45 यात्री थे. घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है.

बस में थे 45 यात्री
बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी, जिसमें 40-45 यात्री बैठे थे. फिरोजाबाद जिले की सीमा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 71 माइल स्टोन के पास खराब ट्रक खड़ी थी, जिसमें अचानक बस घुस गई. एक्सिडेंट में कई सवारियां सीट के बीच में ही फंस गईं.

घायलों ने बताया
यात्री मेघनाद ने बताया मैं सो रहा था. तभी दूसरे का बैग मेरे ऊपर गिरा और जब नींद खुली तो देखा बस सामने खड़े ट्रक में घुसी हुई थी. सभी चीख-पुकार कर रहे थे. भगवान का शुक्र है कि हम तीन लोग सुरक्षित हैं. वहीं घटना में घायल दिल्ली से मोतीहारी जा रही शांति देवी का कहना है कि वह सो रही थीं. एक्सीडेंट कब हुआ उन्हें नहीं पता है.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

संख्यामृतकों के नाम उम्रमृतकों के पिता
1मुकेश कुमार

26

कैलाश राय
2विनोद कुमार25तम्कुही
3कलमुद्दीन मुहम्मद ईशा45कैनारा
4भगवान चौधरी54दन्नूलाल चौधरी
5हरिशचंद्र पासवान44तिलक पासवान
6भूरा( ट्रक चालक)35 शाहिद
7चंदन महतो24 मुख्तार महतो
8नागेश्वर शाह42अज्ञात
9गुलशन कुमार21अज्ञात
10अनिल शाह50अज्ञात
11राकेश कुमार35अज्ञात
12अज्ञात30अज्ञात
13अज्ञात45अज्ञात
14अज्ञात50अज्ञात
15अज्ञात60अज्ञात
16अज्ञात60अज्ञात

नई दिल्ली/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के भदान क्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर मिलते ही एडीजी अजय आनंद के साथ ही आईजी ए सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे.

एसएसपी सचिंद्र ने बताया कि बस में कम से कम 40-45 यात्री थे. घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है.

बस में थे 45 यात्री
बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी, जिसमें 40-45 यात्री बैठे थे. फिरोजाबाद जिले की सीमा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 71 माइल स्टोन के पास खराब ट्रक खड़ी थी, जिसमें अचानक बस घुस गई. एक्सिडेंट में कई सवारियां सीट के बीच में ही फंस गईं.

घायलों ने बताया
यात्री मेघनाद ने बताया मैं सो रहा था. तभी दूसरे का बैग मेरे ऊपर गिरा और जब नींद खुली तो देखा बस सामने खड़े ट्रक में घुसी हुई थी. सभी चीख-पुकार कर रहे थे. भगवान का शुक्र है कि हम तीन लोग सुरक्षित हैं. वहीं घटना में घायल दिल्ली से मोतीहारी जा रही शांति देवी का कहना है कि वह सो रही थीं. एक्सीडेंट कब हुआ उन्हें नहीं पता है.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

संख्यामृतकों के नाम उम्रमृतकों के पिता
1मुकेश कुमार

26

कैलाश राय
2विनोद कुमार25तम्कुही
3कलमुद्दीन मुहम्मद ईशा45कैनारा
4भगवान चौधरी54दन्नूलाल चौधरी
5हरिशचंद्र पासवान44तिलक पासवान
6भूरा( ट्रक चालक)35 शाहिद
7चंदन महतो24 मुख्तार महतो
8नागेश्वर शाह42अज्ञात
9गुलशन कुमार21अज्ञात
10अनिल शाह50अज्ञात
11राकेश कुमार35अज्ञात
12अज्ञात30अज्ञात
13अज्ञात45अज्ञात
14अज्ञात50अज्ञात
15अज्ञात60अज्ञात
16अज्ञात60अज्ञात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.