नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 15 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. सभी ट्रांसफर पोस्टिंग 27 अप्रैल से प्रभावी माने जाएंगे. डीसीपी हेडक्वार्टर एके लाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार एसएचओ प्रसाद नगर इंस्पेक्टर रामनारायण को नई दिल्ली जिला भेजा गया है. एसएचओ द्वारका सेक्टर 23 इंस्पेक्टर अनीश शर्मा को सिक्योरिटी में भेजा गया है. एसएचओ नारायणा श्रीनिवास को सातवीं बटालियन, एसएचओ फर्श बाजार इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को आउटर डिस्ट्रिक्ट, एसएचओ भजनपुरा इंस्पेक्टर अजीत कुमार को साउथ जिला, एसएचओ दयालपुर इंस्पेक्टर गिरीश जैन को सेंट्रल डिस्टिक, चाणक्यपुरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार को पीसीआर में, एसएचओ शाहबाद डेरी इंस्पेक्टर विजय कुमार को साउथ जिला भेजा गया है.
वहीं, एसएचओ कोतवाली इंस्पेक्टर वेद प्रकाश को ट्रैफिक में, एसएचओ बाराखंबा रोड इंस्पेक्टर साकेत को सिक्योरिटी, एसएचओ कालिंदी कुंज इंस्पेक्टर पंकज कुमार को सिक्योरिटी, एसएचओ गुलाब बाग इंस्पेक्टर समर सिंह को डीई सेल, एसएचओ राजौरी गार्डन इंस्पेक्टर रविंदर वर्मा को आउटर नॉर्थ जिला, एसएचओ जामा मस्जिद इंस्पेक्टर राजेश कुमार को पीसीआर में और एसएचओ सब्जी मंडी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को ट्रैफिक में भेजा गया है.
अप्रैल को हुए थे छह अधिकारियों के तबादलेः इससे पहले, दिल्ली पुलिस के छह वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी में 20 अप्रैल को फेरबदल किया गया था. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ये तबादले किए थे. इनमें 2001 बैच के आईपीएस ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन भोला शंकर जायसवाल को लाइसेंसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2002 बैच के आईपीएस एसके जैन को ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी बनाया गया है. ज्वाइंट सीपी लाइसेंसिंग के पद पर तैनात 2002 बैच के आईपीएस ओम प्रकाश मिश्रा को ज्वाइंट सीपी विजिलेंस बनाया गया है. उनके पास लीगल डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी के पद पर तैनात 2004 बैच के आईपीएस पीएन ख्रीमे को ज्वाइंट सीपी एसपीयूडबल्यूएसी बनाया गया है. 2012 बैच के आईपीएस मनोज कुमार मीणा को उत्तरी जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है. उत्तरी जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी 2009 बैच की दानिप्स अधिकारी रश्मि शर्मा यादव को पश्चिमी जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है.