ETV Bharat / state

बाल मजदूरी की शिकार 14 साल की लड़की को किया रेस्क्यू, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली पुलिस और एनजीओ की टीम ने घरेलू हिंसा और बाल मजदूरी की शिकार 14 साल की लड़की को बचाया. मामला ग्रेटर कैलाश-1 इलाके का है. वहां उसके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा था और उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. दिल्ली महिला आयोग ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 4:15 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की टीम ने 14 साल की लड़की को रेस्क्यू किया है. लड़की को बाल मजदूरी के लिए मजबूर किया जा रहा था. बीते शनिवार को दिल्ली महिला आयोग को संगठन 'सिल्वर सेवन' की तरफ से शिकायत मिली थी कि ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक 14 साल की लड़की को घरेलू कामगार के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. लड़की को उसकी मर्जी के खिलाफ एक घर में रखा जा रहा था और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

घर वापस नहीं जाना चाहती पीड़िताः दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस की टीम ग्रेटर कैलाश-1 में घर पर गई और 14 वर्षीय लड़की को बचाया. पीड़िता काफी डरी हुई है और सदमे में है. वह लगातार आयोग और पुलिस की टीम से घर वापस न भेजे जाने की गुहार लगाती रही. लड़की ने बताया कि वह झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली है और सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उसके भाई और भाभी उसे परेशान करते थे और अक्सर उसकी पिटाई करते थे. इसलिए वह घर से भाग गई. 2021 में अपने पड़ोसी के साथ दिल्ली आ गई, जिसने उसे राजधानी में नौकरी दिलाने का वादा किया था.

गोविंद नाम के व्यक्ति के जरिए उसे घरेलू काम के लिए एक घर में रखा गया, वो वहां डेढ़ साल से अधिक समय से रह रही थी. घर के मालिक की पत्नी लगातार उसके साथ दुर्व्यवहार करती थी और उसकी पिटाई करती थी. वहीं, जिस घर में पीड़िता काम करती थी उसके मालिक ने बताया कि उसे भारी रकम पर 'खरीदा' गया है और वह उसे जाने नहीं देंगे. उसने कहा कि उसे मात्र 200 रुपये दिए गए थे. लड़की ने बताया कि एक बार उसने अपने चाचा को झारखंड से बुलाया कि वह उसे ले जाए, लेकिन घर के मालिक ने उसे डांटा और उसे अपने साथ नहीं जाने दिया. उसने कहा कि उसने अपनी आपबीती अपने घर आए एक रसोइये के सामने बताई और उसने इसकी जानकारी एक एनजीओ को दी.

ये भी पढ़ें: जस्ट डायल पर जिस्म फरोशी को बढ़ावा देने का आरोप, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन

मामले में नोटिस जारीः दिल्ली पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. मालिकों के खिलाफ लड़की ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा और फिलहाल उसे आश्रय गृह में रखा गया है. दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमें एक लड़की को एक घर में जबरन रखे जाने की शिकायत मिली. उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था और उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे हिरासत में रखा गया था. दिल्ली पुलिस की मदद से लड़की को बचाया गया. पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है, हम मामले में नोटिस जारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की टीम ने 14 साल की लड़की को रेस्क्यू किया है. लड़की को बाल मजदूरी के लिए मजबूर किया जा रहा था. बीते शनिवार को दिल्ली महिला आयोग को संगठन 'सिल्वर सेवन' की तरफ से शिकायत मिली थी कि ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक 14 साल की लड़की को घरेलू कामगार के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. लड़की को उसकी मर्जी के खिलाफ एक घर में रखा जा रहा था और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

घर वापस नहीं जाना चाहती पीड़िताः दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस की टीम ग्रेटर कैलाश-1 में घर पर गई और 14 वर्षीय लड़की को बचाया. पीड़िता काफी डरी हुई है और सदमे में है. वह लगातार आयोग और पुलिस की टीम से घर वापस न भेजे जाने की गुहार लगाती रही. लड़की ने बताया कि वह झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली है और सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उसके भाई और भाभी उसे परेशान करते थे और अक्सर उसकी पिटाई करते थे. इसलिए वह घर से भाग गई. 2021 में अपने पड़ोसी के साथ दिल्ली आ गई, जिसने उसे राजधानी में नौकरी दिलाने का वादा किया था.

गोविंद नाम के व्यक्ति के जरिए उसे घरेलू काम के लिए एक घर में रखा गया, वो वहां डेढ़ साल से अधिक समय से रह रही थी. घर के मालिक की पत्नी लगातार उसके साथ दुर्व्यवहार करती थी और उसकी पिटाई करती थी. वहीं, जिस घर में पीड़िता काम करती थी उसके मालिक ने बताया कि उसे भारी रकम पर 'खरीदा' गया है और वह उसे जाने नहीं देंगे. उसने कहा कि उसे मात्र 200 रुपये दिए गए थे. लड़की ने बताया कि एक बार उसने अपने चाचा को झारखंड से बुलाया कि वह उसे ले जाए, लेकिन घर के मालिक ने उसे डांटा और उसे अपने साथ नहीं जाने दिया. उसने कहा कि उसने अपनी आपबीती अपने घर आए एक रसोइये के सामने बताई और उसने इसकी जानकारी एक एनजीओ को दी.

ये भी पढ़ें: जस्ट डायल पर जिस्म फरोशी को बढ़ावा देने का आरोप, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन

मामले में नोटिस जारीः दिल्ली पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. मालिकों के खिलाफ लड़की ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा और फिलहाल उसे आश्रय गृह में रखा गया है. दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमें एक लड़की को एक घर में जबरन रखे जाने की शिकायत मिली. उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था और उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे हिरासत में रखा गया था. दिल्ली पुलिस की मदद से लड़की को बचाया गया. पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है, हम मामले में नोटिस जारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.