नई दिल्ली: जुलाई महीने और अगस्त के पहले हफ्ते की तुलना में अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ने लगा है. बीते दिन 24 घंटे के दौरान 1404 मामले रिकॉर्ड किए गए थे. वहीं आज के हेल्थ बुलेटिन को देखें, तो बीते 24 घंटे में 1300 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,45,427 हो गई है.
24 घंटे में 13 की मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 46 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि मौत के मामलों में बीते दिन के मुकाबले थोड़ी कमी आई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के कारण 13 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह संख्या 16 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4111 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कारण हो रही मौत की दर 2.82 फीसदी हो गई है.
रिकवरी दर 89.8 फीसदी
कोरोना को मात देने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 1225 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,30,587 हो गया है. यह कुल संख्या का 89.8 फीसदी है. आपको बता दें कि जुलाई महीने में ज्यादातर दिन कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा नए मामलों से ज्यादा था, लेकिन अगस्त महीने में इसका उल्टा देखने को मिल रहा है.
सक्रिय मरीज 10,729
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अभी यह संख्या दिल्ली में 10,729 हो गई है. यह कुल संख्या का 7.37 फीसदी है. इनमें से 5462 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 23,787 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 5702 आरटीपीसीआर टेस्ट और 18,085 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 11,92,082 हो गया है.