ETV Bharat / state

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की बैठक में 13 एजेंडा पास, सीएम केजरीवाल के नहीं पहुंचने पर उपाध्यक्ष का तीखा हमला - 3 PSU के साथ काम करना लाभ का सौदा

NDMC meeting decided 13 agenda: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की बुधवार को हुई बैठक में 13 एजेंडों पर निर्णय लिया गया. इसकी जानकारी एनडीएमसी ने एक प्रेस वार्ता के जरिए दी. इस दौरान एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल के बैठक ना आने पर तीखा हमला किया और उनकी सदस्यता जाने की भी बात कही. 100 EV चार्जिंग स्टेशन और एनडीएमसी को ग्रीन एनर्जी करने को ऐतिहासिक कदम बताया गया.

NDMC  meeting decides 13 agenda
NDMC meeting decides 13 agenda
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 5:12 PM IST

एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय.

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की बुधवार को अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 13 एजेंडों पर निर्णय लिया गया. बैठक में हुई बातों पर चर्चा करने के लिए एनडीएमसी ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने चर्चा और एजेंडों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल के बैठक में नहीं आने पर उन पर तीखा हमला किया और कहा कि ये तीसरी बैठक है जब सीएम केजरीवाल एनडीएमसी नहीं पहुंचे. एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल की परिषद् की सदस्यता खत्म होने की बात कही.

नगर पालिका परिषद से जुड़ी तमाम बातें साझा करते हुए एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि काउंसिल की मीटिंग में सबसे पहले एक प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें दिल्ली के एलजी, देश के पीएम और एनडीएमसी के मेंबर्स द्वारा जी 20 की सफलता पर पत्र लिखा गया. इसमे एनडीएमसी की काफी बड़ी भागीदारी रही है.

इसके अलावा 13 एजेंडा पर निर्णय लेने की जानकारी साझा करते हुए कहा कि एनडीएमसी कर्मचारियों के आरआर का मुद्दा, पब्लिक ई वी चार्जिंग स्टेशन के लिए एनडीएमसी की प्रतिबद्धता, सभी कॉन्ट्रैक्ट वाले एंप्लॉयए को 60 सालों तक साथ रखने का भरोसा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एजेंडा तय हुआ. एनडीएमसी द्वारा 100 EV चार्जिंग स्टेशन को लेकर कहा कि इसमें 3 PSU के साथ हमने काम किया है और इसमें पूरा इन्वेस्टमेंट पीएसयू द्वारा ही किया गया है, जिससे एनडीएमसी के ऊपर कोई लोड नहीं पड़ेगा. इससे रेंट भी चार्ज किया जाएगा और रेवेन्यू जेनरेशन का भी फॉर्मूला बनाया गया है, जो आउटडोर विज्ञापन द्वारा होगा.

ये भी पढ़ें : G20 शिखर सम्मेलन के दौरान सड़कों के किनारे रखे गए गमलों की रखवाली के लिए एनडीएमसी ने रखे गार्ड

ये भी पढ़ें : अपनी गाड़ी की ट्रैफिक चालान का कराना चाहते हैं निपटारा, दिल्ली में इस दिन लग रही लोक अदालत यातायात

एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय.

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की बुधवार को अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 13 एजेंडों पर निर्णय लिया गया. बैठक में हुई बातों पर चर्चा करने के लिए एनडीएमसी ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने चर्चा और एजेंडों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल के बैठक में नहीं आने पर उन पर तीखा हमला किया और कहा कि ये तीसरी बैठक है जब सीएम केजरीवाल एनडीएमसी नहीं पहुंचे. एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल की परिषद् की सदस्यता खत्म होने की बात कही.

नगर पालिका परिषद से जुड़ी तमाम बातें साझा करते हुए एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि काउंसिल की मीटिंग में सबसे पहले एक प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें दिल्ली के एलजी, देश के पीएम और एनडीएमसी के मेंबर्स द्वारा जी 20 की सफलता पर पत्र लिखा गया. इसमे एनडीएमसी की काफी बड़ी भागीदारी रही है.

इसके अलावा 13 एजेंडा पर निर्णय लेने की जानकारी साझा करते हुए कहा कि एनडीएमसी कर्मचारियों के आरआर का मुद्दा, पब्लिक ई वी चार्जिंग स्टेशन के लिए एनडीएमसी की प्रतिबद्धता, सभी कॉन्ट्रैक्ट वाले एंप्लॉयए को 60 सालों तक साथ रखने का भरोसा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एजेंडा तय हुआ. एनडीएमसी द्वारा 100 EV चार्जिंग स्टेशन को लेकर कहा कि इसमें 3 PSU के साथ हमने काम किया है और इसमें पूरा इन्वेस्टमेंट पीएसयू द्वारा ही किया गया है, जिससे एनडीएमसी के ऊपर कोई लोड नहीं पड़ेगा. इससे रेंट भी चार्ज किया जाएगा और रेवेन्यू जेनरेशन का भी फॉर्मूला बनाया गया है, जो आउटडोर विज्ञापन द्वारा होगा.

ये भी पढ़ें : G20 शिखर सम्मेलन के दौरान सड़कों के किनारे रखे गए गमलों की रखवाली के लिए एनडीएमसी ने रखे गार्ड

ये भी पढ़ें : अपनी गाड़ी की ट्रैफिक चालान का कराना चाहते हैं निपटारा, दिल्ली में इस दिन लग रही लोक अदालत यातायात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.