नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में अब तक 123 एफआईआर दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज की जा चुकी हैं. इनमें लगभग 630 लोग पकड़े गए हैं, जो गिरफ्तार हैं या फिर हिरासत में लिए गए हैं. इसके अलावा 25 आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज किए गए हैं. इन लोगों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन लोगों के पास अवैध हथियार है, उनके खिलाफ अभियान चल रहा हैं.
'उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई 47 बैठक'
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पुलिस की टीमें लगातार तैनात है और शांति बनी हुई है. बीते 3 दिनों से हिंसा की किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है. लोगों के बीच शांति बनाने के लिए अमन कमेटी के साथ अब तक उत्तर पूर्वी जिला में ही 47 बैठक हो चुकी हैं. वही पूरी दिल्ली में 400 से ज्यादा ऐसी बैठक की जा चुकी है. पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाने की अपील कर रही है.
'हिंसा को लेकर 123 एफआईआर दर्ज'
मंदीप सिंह रंधावा के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अभी तक 123 एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज की गई है. शिकायतों को एफआईआर में बदलने का काम किया जा रहा है. इनमें 630 लोग अब तक पकड़े गए हैं. इनकी भूमिका को लेकर छानबीन की जा रही है. फिलहाल 150 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
'10 घंटे के लिए हटाई गई थी धारा 144'
मंदीप सिंह रंधावा के मुताबिक इस इलाके में शांति बहाल करने के लिए आज धारा 144 में 10 घंटे की ढील दी गई थी. इस दौरान लोगों ने बाहर निकल कर अपना सामान खरीदा और नमाज पढ़ी. उन्होंने बताया इस ढील को कल और बढ़ाया जाएगा ताकि लोगों के बीच शांति बहाल हो सके. उन्होंने बताया कि कुछ जगह पर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं और फर्जी मैसेज भेजें जा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी.
अभी जारी रहेगी पुलिस की तैनाती
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में भी सुरक्षा बल की तैनाती जारी रहेगी. सिविक एजेंसी अभी लोगों को सहयोग कर रही हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. लोग कॉल कर जानकारी दे रहे हैं. जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है. आज क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की है. जल्द इस मामले में और गिरफ्तारियां की जाएंगी.