नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ कोरोना वायरस के मामलों में कमी आनी शुरू हुई है. वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस वजह से पुलिस लगतार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान कर रही है. गुरुवार को दिल्ली में पुलिस ने 121 चालान किए हैं.
मास्क ना पहनने पर आज 116 चालान
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 116 चालान किए गए और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने की वजह से 05 चालान किए गए. इसके साथ ही पुलिस ने आज 994 लोगों को मास्क भी बांटा गया.
ये भी पढ़ें- टॉक्सिक लिंक रिपोर्ट: दिल्ली में 7 महीने में पैदा हुआ 2400 टन कोविड वेस्ट
मास्क नहीं पहनने पर अब तक 5 लाख से ज्यादा चालान
15 जून से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 5 लाख 13 हजार 257 चालान किये गए. खुले में थूकने को लेकर 3 हजार 412 चालान किये गए, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 38 हजार 237 चालान किए जा चुके हैं. इसके अलावा 15 जून से अब तक 4 लाख 16 हजार 750 लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है.