नई दिल्ली: नई दिल्ली के मंदिर मार्ग में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वोकेशनल कोर्स का प्रशिक्षण ले रही लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस आयोजन से जुड़ी 120 लड़कियों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया गया.
DCP ईश सिंघल ने दी इसकी पूरी जानकारी
डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल ने बताया कि परिवर्तन समूह द्वारा लड़कियों के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री कौशल योजना से जुड़ी लड़कियों ने प्रशिक्षण ले कर इस शिविर का फायदा उठाया.
120 लड़कियों ने ली आत्म रक्षा की ट्रेनिंग
दो दिनों तक चले इस आयोजन से 120 लड़कियों ने आत्म रक्षा की ट्रेनिंग ले कर इसका फायदा उठाया. इसमें परिवर्तन समूह के सदस्यों द्वारा लड़कियों को आत्म रक्षा के तरीकों और पैंतरों की ट्रेनिंग दी गयी.
उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के लिए और भी कई स्कूलों और कॉलेजों से बात चल रही है और कोई संस्थान चाहे तो वो भी अपने संस्थानों में लड़कियों को इस तरह की आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दिलवा सकते हैं.