नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में बढ़ता जा रहा है. अस्पताल के एक डॉक्टर और 11 नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.
इससे पहले यहां के एक डॉक्टर और पांच नर्सिंग ऑफिसर पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं यानी कुल मिलाकर इस अस्पताल के 18 कर्मचारी अब तक कोरना पॉजिटिव हो चुके हैं.
लगातार बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले पांच और नर्सिंग अफसरों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.
उसके बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था और सभी की जांच कराई गई थी. जिसके बाद आज रिपोर्ट आने के बाद 12 और कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है जिसमें 11 नर्सिंग ऑफिसर और एक डॉक्टर शामिल है.
मरीजों को किया जा चुका शिफ्ट
आपको बता दें कि दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के ओपीडी में भर्ती सभी मरीजों को शिफ्ट किया जा चुका है और अस्पताल को भी सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया हैं. और सभी की जांच कराई गई थी. जिसमें आज 12 कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया हैं.