ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 3:00 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi till 3 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM
  • कोरोना: चौथे चरण का सेरो सर्वे फिलहाल नहीं, तीसरे चरण के नतीजों का इंतजार

दिल्ली में सितंबर महीने में हुए सर्वे का नतीजा अभी तक नहीं आया है. जिसके कारण फिलहाल चौथे चरण के तहत सेरो सर्वे नहीं होगा. दिल्ली में अभी तक तीन चरणों में सेरो सर्वे कराया गया था. जिसमें दो के नतीजे चौंकाने वाले सामने आए हैं.

  • कृषि कानून के खिलाफ रोष का माहौल

इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार सुबह कुछ किसान प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर लेकर इंडिया गेट के पास पहुंच गए. यहां पर उन्होंने इस ट्रैक्टर को पलट दिया और उसे आग के हवाले कर दिया.

  • किसानों ने ट्रैक्टर में लगाई आग

राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार सुबह कुछ किसान प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर लेकर इंडिया गेट के पास पहुंच गए. यहां उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगा दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

  • DRDO के वैज्ञानिक से हनी ट्रैप

DRDO वैज्ञानिक से हनी ट्रैप केस मामले में नोएडा पुलिस ने दो लड़कियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक DRDO वैज्ञानिक ऑनलाइन मसाज सेंटर सर्च कर रहे थे, जिसके बाद वो नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे.

  • 80% ICU बेड रिजर्व करने के मामले पर सुनवाई आज

कोर्ट की सिंगल बेंच ने प्राइवेट अस्पतालों को अपने आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था. जिस पर हाई कोर्ट में दिल्ली सरकार ने याचिका दायर की है.

  • आगजनी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग

सांसद मनोज तिवारी ने तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इंडिया गेट के पास की गई आगजनी की निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है. मनोज तिवारी ने कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है कि वह यह स्पष्ट करें कि क्या आज की आगजनी करने वाले कार्यकर्ता पार्टी के थे?

  • दिल्ली सरकार और निगम बंद करें राजनीति

दिल्ली में जलजनित बीमारियों के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया हैं.

  • बुजुर्गों से घर जाकर मिल रही है दिल्ली पुलिस, मुहैया करवाए बीट स्टाफ के नंबर

पुलिस ऑफिसर अलग-अलग घरों में जाकर वहां रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर रहे हैं. उनके सुझाव जानने के साथ-साथ उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति भी पूरी तरह जागरूक कर रहे हैं. डीसीपी के मुताबिक सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनके इलाके के बीट स्टाफ के नंबर फिर से मुहैया करवाए गए हैं.

  • इंफोटेनमेंट सिटी के नाम से जानी जाएगी यूपी की फिल्म सिटी, RFC की भी दिखेगी झलक

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का नाम इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी किया गया है. वहीं डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कंपनी का चयन भी कर लिया गया है. डीपीआर में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और रामोजी फिल्म सिटी की झलक भी देखने को मिलेगी.

  • परीक्षा फीस माफ करने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट में अभिभावकों की ओर से बोर्ड एग्जाम फीस माफी की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से अभिभावकों की आमदनी समाप्त हो गई है.

  • गोल्फ क्लब में 'नो एंट्री'! मदद की गुहार

गोल्फ क्लब में खिलाड़ियों को खेलने की परमिशन नहीं दी जा रही है. खेलने आए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को क्लब में एंट्री नहीं दी गई. यहां तक कि उन्हें हटाने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया.

  • कोरोना: चौथे चरण का सेरो सर्वे फिलहाल नहीं, तीसरे चरण के नतीजों का इंतजार

दिल्ली में सितंबर महीने में हुए सर्वे का नतीजा अभी तक नहीं आया है. जिसके कारण फिलहाल चौथे चरण के तहत सेरो सर्वे नहीं होगा. दिल्ली में अभी तक तीन चरणों में सेरो सर्वे कराया गया था. जिसमें दो के नतीजे चौंकाने वाले सामने आए हैं.

  • कृषि कानून के खिलाफ रोष का माहौल

इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार सुबह कुछ किसान प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर लेकर इंडिया गेट के पास पहुंच गए. यहां पर उन्होंने इस ट्रैक्टर को पलट दिया और उसे आग के हवाले कर दिया.

  • किसानों ने ट्रैक्टर में लगाई आग

राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार सुबह कुछ किसान प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर लेकर इंडिया गेट के पास पहुंच गए. यहां उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगा दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

  • DRDO के वैज्ञानिक से हनी ट्रैप

DRDO वैज्ञानिक से हनी ट्रैप केस मामले में नोएडा पुलिस ने दो लड़कियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक DRDO वैज्ञानिक ऑनलाइन मसाज सेंटर सर्च कर रहे थे, जिसके बाद वो नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे.

  • 80% ICU बेड रिजर्व करने के मामले पर सुनवाई आज

कोर्ट की सिंगल बेंच ने प्राइवेट अस्पतालों को अपने आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था. जिस पर हाई कोर्ट में दिल्ली सरकार ने याचिका दायर की है.

  • आगजनी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग

सांसद मनोज तिवारी ने तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इंडिया गेट के पास की गई आगजनी की निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है. मनोज तिवारी ने कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है कि वह यह स्पष्ट करें कि क्या आज की आगजनी करने वाले कार्यकर्ता पार्टी के थे?

  • दिल्ली सरकार और निगम बंद करें राजनीति

दिल्ली में जलजनित बीमारियों के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया हैं.

  • बुजुर्गों से घर जाकर मिल रही है दिल्ली पुलिस, मुहैया करवाए बीट स्टाफ के नंबर

पुलिस ऑफिसर अलग-अलग घरों में जाकर वहां रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर रहे हैं. उनके सुझाव जानने के साथ-साथ उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति भी पूरी तरह जागरूक कर रहे हैं. डीसीपी के मुताबिक सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनके इलाके के बीट स्टाफ के नंबर फिर से मुहैया करवाए गए हैं.

  • इंफोटेनमेंट सिटी के नाम से जानी जाएगी यूपी की फिल्म सिटी, RFC की भी दिखेगी झलक

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का नाम इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी किया गया है. वहीं डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कंपनी का चयन भी कर लिया गया है. डीपीआर में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और रामोजी फिल्म सिटी की झलक भी देखने को मिलेगी.

  • परीक्षा फीस माफ करने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट में अभिभावकों की ओर से बोर्ड एग्जाम फीस माफी की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से अभिभावकों की आमदनी समाप्त हो गई है.

  • गोल्फ क्लब में 'नो एंट्री'! मदद की गुहार

गोल्फ क्लब में खिलाड़ियों को खेलने की परमिशन नहीं दी जा रही है. खेलने आए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को क्लब में एंट्री नहीं दी गई. यहां तक कि उन्हें हटाने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.