ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - दिल्ली ताजा खबर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi at 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:04 AM IST

  • केजरीवाल सरकार का दावा, पीड़ितों को मुआवजे में दिए 26 करोड़

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के एक साल पूरे हो चुके हैं. दंगे के दौरान बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हुआ था. तब दिल्ली सरकार ने नुकसान के अनुसार मुआवजे की घोषणा की थी. सरकार की मानें, तो मुआवजे के रूप में पीड़ितों को बीते एक साल में 26 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

  • दिशा रवि को मिली जमानत, ऋग्वेद का उदाहरण देकर कोर्ट ने कीं ये टिप्पणियां

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट फैलाने के मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मंगलवार को जमानत दे दी है. एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा ने एक लाख रुपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया. 20 फरवरी को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • दिल्ली दंगों का एक साल, जानिए सिलसिलेवार घटनाक्रम

दिल्ली दंगों को एक साल पूरे हो चुका है. शुक्रवार यानी 19 फरवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इसे लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दंगों के मामलों की निष्पक्षता के साथ जांच की है.

  • न डेयरी को बख्शा, न स्कूल को, दो दिन बाद मिला था दिलबर नेगी का शव

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को 1 साल पूरा हो चुका है. इन दंगों से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. आगजनी, पथराव में कई महिलाओं का सुहाग उजड़ गया तो कई लोग बेघर हो गए. मंजर ऐसा था कि पीड़ित लोग आज भी उस घटना को याद करके सिहर उठते हैं. शिव विहार इलाके के पाल डेयरी का बहुत नुकसान हुआ था.

  • आरोग्य सेतु ऐप को विकसित करने के बारे में सूचना देने के मामले पर सुनवाई आज

राजधानी दिल्ली में दिल्ली हाईकोर्ट आरोग्य सेतु ऐप को विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने के केंद्रीय सूचना अधिकारी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. जिसमें जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच सुनवाई करेगी.

  • दिल्ली दंगे 2020 पर किताब लॉन्च, मोनिका अरोड़ा बोलीं- दंगों की बनाई गई थी टूलकिट

'दिल्ली रिओट्स 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' नाम से लिखी इस किताब का प्रकाशन गरूण प्रकाशन ने किया है. इस किताब को 22 फरवरी 2021 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में लॉन्च किया गया. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की मशहूर एडवोकेट मोनिका अरोड़ा, दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर प्रेरणा मल्होत्रा, डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ संपादक अशोक श्रीवास्तव बीजेपी नेता कपिल मिश्रा मौजूद रहे.

  • टूलकिट केस: आरोपी शांतनु मुलुक की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज टूलकिट मामले के सह-आरोपी शांतनु शिवलाल मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे.

  • यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंकर ने इनोवा को मारी टक्कर, 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार एक टैंकर ने इनोवा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनोवा आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

  • लाखों-करोड़ों का नुकसान, कुछ हजार का मुआवजा, दावों से अलग है दंगा पीड़ितों का दर्द

दिल्ली सरकार का दावा है कि दंगा पीड़ितों के बीच 26 करोड़ का मुआवजा बांटा जा चुका है. लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में कई ऐसे पीड़ित मिले, जिन्हें या तो मुआवजा नहीं मिला है या बहुत कम मुआवजा मिला है. इसे लेकर हमने सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्ष तक का भी मत लिया है.

  • चमोली : लापता लोगों को मृत घोषित करने की प्रक्रिया निर्धारित

तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. अभी तक 70 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं.

  • केजरीवाल सरकार का दावा, पीड़ितों को मुआवजे में दिए 26 करोड़

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के एक साल पूरे हो चुके हैं. दंगे के दौरान बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हुआ था. तब दिल्ली सरकार ने नुकसान के अनुसार मुआवजे की घोषणा की थी. सरकार की मानें, तो मुआवजे के रूप में पीड़ितों को बीते एक साल में 26 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

  • दिशा रवि को मिली जमानत, ऋग्वेद का उदाहरण देकर कोर्ट ने कीं ये टिप्पणियां

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट फैलाने के मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मंगलवार को जमानत दे दी है. एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा ने एक लाख रुपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया. 20 फरवरी को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • दिल्ली दंगों का एक साल, जानिए सिलसिलेवार घटनाक्रम

दिल्ली दंगों को एक साल पूरे हो चुका है. शुक्रवार यानी 19 फरवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इसे लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दंगों के मामलों की निष्पक्षता के साथ जांच की है.

  • न डेयरी को बख्शा, न स्कूल को, दो दिन बाद मिला था दिलबर नेगी का शव

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को 1 साल पूरा हो चुका है. इन दंगों से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. आगजनी, पथराव में कई महिलाओं का सुहाग उजड़ गया तो कई लोग बेघर हो गए. मंजर ऐसा था कि पीड़ित लोग आज भी उस घटना को याद करके सिहर उठते हैं. शिव विहार इलाके के पाल डेयरी का बहुत नुकसान हुआ था.

  • आरोग्य सेतु ऐप को विकसित करने के बारे में सूचना देने के मामले पर सुनवाई आज

राजधानी दिल्ली में दिल्ली हाईकोर्ट आरोग्य सेतु ऐप को विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने के केंद्रीय सूचना अधिकारी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. जिसमें जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच सुनवाई करेगी.

  • दिल्ली दंगे 2020 पर किताब लॉन्च, मोनिका अरोड़ा बोलीं- दंगों की बनाई गई थी टूलकिट

'दिल्ली रिओट्स 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' नाम से लिखी इस किताब का प्रकाशन गरूण प्रकाशन ने किया है. इस किताब को 22 फरवरी 2021 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में लॉन्च किया गया. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की मशहूर एडवोकेट मोनिका अरोड़ा, दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर प्रेरणा मल्होत्रा, डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ संपादक अशोक श्रीवास्तव बीजेपी नेता कपिल मिश्रा मौजूद रहे.

  • टूलकिट केस: आरोपी शांतनु मुलुक की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज टूलकिट मामले के सह-आरोपी शांतनु शिवलाल मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे.

  • यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंकर ने इनोवा को मारी टक्कर, 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार एक टैंकर ने इनोवा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनोवा आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

  • लाखों-करोड़ों का नुकसान, कुछ हजार का मुआवजा, दावों से अलग है दंगा पीड़ितों का दर्द

दिल्ली सरकार का दावा है कि दंगा पीड़ितों के बीच 26 करोड़ का मुआवजा बांटा जा चुका है. लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में कई ऐसे पीड़ित मिले, जिन्हें या तो मुआवजा नहीं मिला है या बहुत कम मुआवजा मिला है. इसे लेकर हमने सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्ष तक का भी मत लिया है.

  • चमोली : लापता लोगों को मृत घोषित करने की प्रक्रिया निर्धारित

तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. अभी तक 70 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.