इस अवसर पर गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना के तहत इन 28 जोड़ों का विवाह कराया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ लड़कियां अपने पारिवारिक आर्थिक स्थिति के चलते यह मान बैठी है कि उनका विवाह अब नहीं हो पाएगा. उनको भी इस योजना के तहत विवाह सूत्र में बंधने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भविष्य में भी ऐसे जोड़ों का विवाह प्रशासन के सहयोग से कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 51000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है. जिसमें से 35000 रुपये कन्या के खाते में सीधे सरकार द्वारा जमा किए जाते हैं. तो वहीं 10000 रुपये का सामान भी वर वधु को दिया जाता है. इस योजना के पीछे सरकार की मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर जोड़ों की भी शादी आसानी से हो जाए. इस योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 में अब तक 200 से ज्यादा जोड़ों की शादी प्रशासन द्वारा कराई जा चुकी है.