नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में रोजगार के नाम पर ठगी का मामला लगातार सामने आता रहा है. आगर आपको भी ईमेल या फोन कॉल आते हैं और नौकरी दिलवाने के नाम पर विदेश भेजने की बात कही जाती है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी किया करता था. गैंग के पास से 27 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. पूरे देश में इस गैंग के तार जुड़े हुए हैं. दिल्ली के पटेल नगर में भी यह गैंग नया ऑफिस खोलने की तैयारी कर रहा था. उससे पहले ही गाजियाबाद के एक मॉल से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
देश के अलग-अलग राज्यों में इस गैंग ने ऑफिस खोले हैं. इस गैंग के काम करने का तरीका बेहद शातिराना है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया है कि पहले यह बड़ी नौकरी दिलाने वाली वेबसाइट के डाटा को किसी तरह से हथिया लेते हैं, उसके बाद उस पर अप्लाई कर चुके बेरोजगारों से संपर्क करते हैं. यह संपर्क ईमेल या फोन कॉल के माध्यम से किया जाता है और उनसे कहा जाता है कि आपको विदेश भेज कर आप की नौकरी लगवा दी जाएगी.
जैसे ही इनका शिकार इन से मिलने के लिए आता है यह उसे अपने आलीशान ऑफिस पर ले जाते हैं. दिखावे के तौर पर की गई सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे झांसा दिया जाता है कि तुम्हारी एक बड़ी नौकरी लग गई है. जाने से पहले तुम्हे विदेश जाने का खर्च और इनकी कमीशन देनी होगी. इसके एवज में ₹100000 से ज्यादा की मांग की जाती है. जैसे ही इनका शिकार रुपए दे देता है यह उसे चकमा देना शुरू करते हैं. यह गैंग ने अबतक 50 लाख रूपये ठग चुका है.