नई दिल्ली/गाजियाबाद:समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और भूतपूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी को एसपी-बीएसपी गठबंधन ने गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है. एसपी-बीएसपी गठबंधन द्वारा गाजियाबाद से उम्मीदवार की घोषणा करने से दूसरे दलों में खलबली मची है.
सपा बसपा गठबंधन के समक्ष गाजियाबाद के कई नेता लखनऊ का चक्कर लगा रहे थे. इनमें से एक नेता ने तो कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेस छोड़ बसपा का दामन थामा था. लेकिन सभी के उम्मीदों के विपरीत गठबंधन द्वारा सुरेंद्र कुमार मुन्नी को गाजियाबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है.
गठबंधन के बाद से ही जिले में यह कयास लगाई जा रही थी कि गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेल सकती हैं. कांग्रेस में भी किसी ब्राह्मण को ही उम्मीदवार बनाने की कवायद चल रही थी. लेकिन इसी बीच गठबंधन ने अपने उम्मीदवार को उतारकर बाजी मार ली. गठबंधन द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने के बाद अन्य राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है.