गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर जा रही कार में अचानक से आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कुछ गाड़ियां पीछे ही रुकी रही, तो कुछ जलती हुई गाड़ी के आस-पास से गुजरती रही. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर आ गई और आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. गाड़ी में 2 लोग सवार थे, जो किसी तरह गाड़ी से बाहर आए और अपनी जान बचाई.
एक दिन में दूसरी घटना
गाजियाबाद में दिन के समय भी एक गाड़ी में आग लग गई थी. गाड़ी में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आपको बता दें कि आग लगने से पहले कुछ इंडिकेशन मिलता है, जैसे धुआं निकलते देख तुरंत गाड़ी से बाहर आ जाना चाहिए. इससे पहले धुएं की बदबू भी आती है, तो हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. गाड़ी का मेंटेनेंस प्रॉपर रहे तो आग लगने की घटनाओं को रोका जा सकता है.