ETV Bharat / state

पहले करते रेकी फिर कर देते पूरी दुकान साफ, 'बंटी-बबली' गैंग का पर्दाफाश - Ghaziabad loot

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाने की ये तस्वीरें देखिए, यहां पर दर्जनों की संख्या में महंगे लैपटॉप और एलईडी टीवी नजर आएंगे. इसके अलावा थाने में ही विदेशी बाइक और उसके साथ कुछ लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी हैं. यही नहीं महंगे कपड़ों को भी थाने में सजा कर रखा गया है. यह सब कुछ तीन शातिर चोरों से बरामद किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

बंटी-बबली गैंग
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 1:58 PM IST

इन तीनों के नाम राजवीर, संजय और अंजू है. यह तीनों बेहद शातिर चोर हैं. ऑनलाइन जानकारी जुटाकर इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ों के शोरूम की पहले यह रेकी किया करते थे और उसके बाद रात के समय शटर तोड़कर वहां से सामान चोरी कर लिया करते थे.

चोरी के सामान
undefined


सरगना फरमान तिहाड़ में बंद
इस गैंग के सदस्य लंबे समय से ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. बता दें कि इस गैंग का सरगना फरमान नाम का शख्स है, जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हालांकि, उसी के प्लान से यह सब कुछ किया जा रहा था. इनलोगों के पास से करीब 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार
undefined

बंटी-बबली गैंग का हुआ खुलासा
बता दें कि दिन के समय विदेशी बाइक या लग्जरी गाड़ी में इस गैंग के सदस्य पति-पत्नी बनकर हाईप्रोफाइल शोरूम पर जाते और वहां पर सब कुछ देख लिया करते थे. रात के समय गैंग के सदस्य उसी शोरूम में जाकर लूट को अंजाम देते थे. महंगे लैपटॉप से लेकर महंगे कपड़े गाड़ी में भरकर ले जाया करते थे. साथ ही सीसीटीवी और उसके डीवीआर भी ले जाते थे, जिससे पीछे कोई सबूत ना बच जाए. इसके बाद इन महंगे कपड़ों, लैपटॉप और एलईडी टीवी को महिला के साथ मिलकर अलग-अलग लोगों को बेचने की कोशिश करते थे या फिर चोर बाजार में बेच दिया करते थे. बता दें कि इस गैंग को बंटी बबली और उनके साथियों का गैंग कहा जाता है.

गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार
undefined

इन तीनों के नाम राजवीर, संजय और अंजू है. यह तीनों बेहद शातिर चोर हैं. ऑनलाइन जानकारी जुटाकर इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ों के शोरूम की पहले यह रेकी किया करते थे और उसके बाद रात के समय शटर तोड़कर वहां से सामान चोरी कर लिया करते थे.

चोरी के सामान
undefined


सरगना फरमान तिहाड़ में बंद
इस गैंग के सदस्य लंबे समय से ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. बता दें कि इस गैंग का सरगना फरमान नाम का शख्स है, जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हालांकि, उसी के प्लान से यह सब कुछ किया जा रहा था. इनलोगों के पास से करीब 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार
undefined

बंटी-बबली गैंग का हुआ खुलासा
बता दें कि दिन के समय विदेशी बाइक या लग्जरी गाड़ी में इस गैंग के सदस्य पति-पत्नी बनकर हाईप्रोफाइल शोरूम पर जाते और वहां पर सब कुछ देख लिया करते थे. रात के समय गैंग के सदस्य उसी शोरूम में जाकर लूट को अंजाम देते थे. महंगे लैपटॉप से लेकर महंगे कपड़े गाड़ी में भरकर ले जाया करते थे. साथ ही सीसीटीवी और उसके डीवीआर भी ले जाते थे, जिससे पीछे कोई सबूत ना बच जाए. इसके बाद इन महंगे कपड़ों, लैपटॉप और एलईडी टीवी को महिला के साथ मिलकर अलग-अलग लोगों को बेचने की कोशिश करते थे या फिर चोर बाजार में बेच दिया करते थे. बता दें कि इस गैंग को बंटी बबली और उनके साथियों का गैंग कहा जाता है.

गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार
undefined
Intro:गाजियाबाद का इंदिरापुरम थाना आज ऐसा लग रहा था मानो कोई इलेक्ट्रॉनिक शोरूम हो। करीब 50 लाख रुपए कीमत का सामान रखा था। जिसमें महंगे कपड़े, विदेशी मोटरसाइकिल और लग्जरी गाड़ियों के अलावा महंगे लैपटॉप, डेस्कटॉप और एलईडी टीवी भी थाने में रखे गए थे। इसके अलावा करीब ₹15 लाख कैश भी थाने की टेबल पर रखा हुआ था। चौंकिए मत। थाने में कू कोई दुकान नहीं खुली थी। बल्कि यह सब बंटी बबली और उनके साथी से बरामद किया गया है। इन का सरगना दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। मामला बेहद चौंकाने वाला है। जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट।


Body:गाजियाबाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की तस्वीरें देखिए। यहां पर इस समय आपको दर्जनों की संख्या में महंगे लैपटॉप और एलईडी टीवी नजर आएंगे। इसके अलावा थाने में ही यह विदेशी बाइक खड़ी है। और उसके साथ में ही कुछ लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं। यही नहीं महंगे कपड़ों को भी शोरूम कंडीशन में थाने में सजा कर रखा गया है। यह सब कुछ तीन शातिरों से बरामद किया गया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। इन तीनों के नाम राजवीर, संजय और अंजू है। यह तीनों बेहद शातिर चोर हैं। ऑनलाइन जानकारी जुटाकर इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ों के शोरूम की पहले यह रेकी किया करते थे। और उसके बाद रात के समय उनका शटर तोड़कर वहां से लूट और चोरी कर लिया करते थे। अब तक लाखों रुपए का माल चोरी कर चुके इस गैंग के सदस्य लंबे समय से वारदात अंजाम दे रहे थे। इनका काम करने का तरीका बेहद अलग है। वह तरीका आपको आगे बताएंगे। लेकिन इससे पहले आपको सरगना के बारे में बता देते हैं। इस गैंग का सरगना फरमान नाम का शख्स है जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। और उसी के प्लान से यह सब कुछ किया जा रहा था। चोरी के माल से कमाया गया करीब 15 लाख रुपये से बरामद किया गया है।


बाइट श्लोक कुमार एस पी


Conclusion:अब आपको इस गैंग के काम करने का तरीका समझा देते हैं। दरअसल यह गैंग बेहद शातिर है। दिन के समय विदेशी बाइक या लग्जरी गाड़ी मैं इस गैंग के सदस्य पति पत्नी बन कर हाईप्रोफाइल शोरूम पर जाते हैं। और वहां पर सब कुछ देख लिया करते थे। और रात के समय गैंग के सदस्य उसी शोरूम में जाकर लूट और चोरी कर लिया करते थे। महंगे लैपटॉप से लेकर महंगे कपड़े गाड़ी में भरकर ले जाया करते थे। और साथ ही साथ सीसीटीवी और उसके डीवीआर भी ले जाते थे। जिससे पीछे कोई सबूत ना बच जाए। इसके बाद इन महंगे कपड़ों, लैपटॉप और एलईडी टीवी को महिला के साथ मिलकर अलग-अलग लोगों को बेचने की कोशिश करते थे। या फिर चोर बाजार में बेच दिया करते थे। इनके साथ महिला होने की वजह से किसी को शक नहीं होता था। महिला भी काफी हाईप्रोफाइल कपड़े पहनती है। चोरी किए गए कपड़े ही पहन कर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। जब विदेशी बाइक या लग्जरी गाड़ी में जाते थे तो किसी को इन पर शक नहीं होता था। खुद को बिजनेसमैन बता कर यह सामान बेच दिया करते थे। कई बार इन्होंने ओ एल एक्स पर भी सामान बेचा है। इसलिए इस गैंग को बंटी बबली और उनके साथियों का गैंग कहा जा रहा है। मुख्य आरोपी बंटी का काम करता था तो उसकी साथी महिला बबली का काम करती थी। हालांकि सदस्य अभी भी फरार है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.