एक निजी होटल के सभागार में रविवार को आयोजित भाजपा मंडल के बैठक में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई. इस बैठक में महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी, साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान यह तय किया गया कि सोमवार से पार्टी के समस्त कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए आगामी चुनाव के मद्देनजर चंदा जमा करेंगे.
'भाजपा ने की थी शुरुआत'
इस संबंध में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जनता के पैसों पर ही चुनाव लड़ते आई है और इस लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चंदा एकत्र करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के नक्शे कदम पर चलते हुए कई दल लोगों से चंदा मांग रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी ने की थी और आज कई दलों द्वारा इसे अपनाया जाने लगा है.