नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि बीच-बचाव कर रहा उसका दोस्त इसमें घायल हो गया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि शनिवार को थाना मंडावली में सूचना मिली कि H.No 272, गणेश नगर परिसर, पांडव नगर में दो लडकों के साथ मारपीट की गई है और उन्हें चाकू मार दिया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायलों को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान गणेश नगर निवासी 24 वर्षीय अभिषेक गुप्ता और घायल शख्स की पहचान 22 वर्षीय अनुराग शुक्ला के तौर पर हुई है. घायल अनुराग शुक्ला ने बयान में कहा कि वह अपने दोस्त अभिषेक गुप्ता के साथ शनिवार रात में गणेश नगर कॉम्प्लेक्स के सी-ब्लॉक शिव शक्ति मंदिर के पास टहल रहा था. इसी दौरान वहां 6 से 7 लड़के आए और अभिषेक गुप्ता से कहा कि बहुत ताकत आ रही है और इतना कहते ही उसने चाकू मार दिया. जब उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी चाकू मारा गया.
अभिषेक ने आरोपियों की पहचान अंश, पोली और दो नाबालिग के रूप में की है. अनुराग शुक्ला के बयान पर आईपीसी की धारा 307/34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. इलाज के दौरान घायल अभिषेक गुप्ता को आगे के इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसके परिवार के सदस्य उसे आरएमएल अस्पताल ले गए, जहां रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. मृतक अभिषेक गुप्ता का आरएमएल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिवार को सौंप दिया गया.
आरोपियों की तलाश के लिए एसएचओ/मंडावली इंस्पेक्टर भूपेश कुमार और इन्स्पेक्टर चेतन सिंह के नेतृत्व में एसीपी मयूर विहार की देखरेख और अमृता गुगुलोथ डीसीपी ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के मार्गदर्शन में तीन टीमों का गठन किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अंश कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश नगर, पांडव नगर कॉम्प्लेक्स, दिल्ली और पुनीत उर्फ पोली, उम्र 19 वर्ष, निवासी गणेश नगर, पांडव नगर कॉम्प्लेक्स, दिल्ली को रेलवे लाइन, गणेश नगर के पास एक थ्री-व्हीलर पार्किंग से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः Supreme Court : रिश्ते में आई दरार नहीं भरी तो शादी खत्म की जा सकती है : न्यायालय