ETV Bharat / state

गाजियाबादः बर्थडे पार्टी में डांस को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - बर्थडे पार्टी में डांस को लेकर हुए विवाद

गाजियाबाद जिले में मोदीनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में एक जन्मदिन पार्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead in dispute at birthday party in ghaziabad) कर दी गई. मृतक युवक की पहचान दीपक के तौर पर हुई है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

16989330
16989330
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद जिले में मोदीनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में एक जन्मदिन पार्टी में युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead in dispute at birthday party in ghaziabad) कर दी गई. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात मोनिका नामक महिला ने अपनी जन्मदिन पार्टी में कई लोगों को आमंत्रित किया था. इसमें डांस का कार्यक्रम भी रखा गया था. डांस को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक दीपक पिस्टल से दो गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गाजियाबाद के एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जन्मदिन पार्टी के दौरान कई लोग वीडियो भी बना रहे थे. इन वीडियो फुटेज को खंगालकर मामले को समझने और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बताया कि फिलहाल चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इसमें अन्य कई आरोपी भी शामिल हो सकते हैं.

गाजियाबाद में बर्थडे पार्टी में युवक की हत्या

ये भी पढ़ेंः फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक से मांगे एक करोड़, दिल्ली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

मृतक दीपक के परिजन ने बताया कि मोनिका और उसके लोगों ने उनके भाई पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उस पर ईंट से भी हमला किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद जिले में मोदीनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में एक जन्मदिन पार्टी में युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead in dispute at birthday party in ghaziabad) कर दी गई. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात मोनिका नामक महिला ने अपनी जन्मदिन पार्टी में कई लोगों को आमंत्रित किया था. इसमें डांस का कार्यक्रम भी रखा गया था. डांस को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक दीपक पिस्टल से दो गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गाजियाबाद के एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जन्मदिन पार्टी के दौरान कई लोग वीडियो भी बना रहे थे. इन वीडियो फुटेज को खंगालकर मामले को समझने और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बताया कि फिलहाल चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इसमें अन्य कई आरोपी भी शामिल हो सकते हैं.

गाजियाबाद में बर्थडे पार्टी में युवक की हत्या

ये भी पढ़ेंः फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक से मांगे एक करोड़, दिल्ली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

मृतक दीपक के परिजन ने बताया कि मोनिका और उसके लोगों ने उनके भाई पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उस पर ईंट से भी हमला किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.