नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः तमंचे के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सूरजपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा निवासी एक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह एक बैग से तमंचा निकाल रहा है और टशन दिखा रहा है. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब वायरल हुआ तो पुलिस जांच में जुट गई.
वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपद गांव का है. पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए जुनपद निवासी कपिल उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से वह तमंचा भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह केवल इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए यह वीडियो बना रहा था, लेकिन उसके दोस्त ने वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही इस मामले में कार्रवाई हो गई.
ये भी पढ़ेंः हमें अपना काम करने दीजिए..., सीएम केजरीवाल ने दिया LG को जवाब
सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसकी जांच की गई तो पता चला कि तमंचे के साथ दिख रहा युवक थाना क्षेत्र के जुनपद गांव का रहने वाला है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को जनपद गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.