नई दिल्ली: राजधानी में लोगों के भीतर सब्र खोता जा रहा है. गुस्सा इस कदर हावी हो रहा है कि बेकसूर को मामूली बात पर मौत के घाट उतारने वाले लोग इसी राजधानी में रह रहे हैं. दिल्ली के मौजपुर इलाके में साहिल नाम के एक नौजवान की महज इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने दबंगों की गली से निकलने की कोशिश की थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश कर रही है, दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
बीती रात की है घटना
जानकारों के मुताबिक मौजपुर के विजय मोहल्ले में बिल्डिंग मेटेरियल का काम करने वाले सुनील सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं, परिवार में उनकी पत्नी के अलावा बड़ा बेटा साहिल 24, दूसरा बेटा अध्याय और बेटी अंजलि हैं. साहिल अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था.
बताया जाता है कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे साहिल अपने दो दोस्तों योगेश और विक्की के साथ घर से किसी काम के लिए जा रहा था, जैसे ही वो मौजपुर, आदर्श मोहल्ले की गली नंबर 5 से गुजरा वहां मौजूद दबंगों ने उन्हें रोक लिया और धमकाते हुए कहने लगे कि इस गली से नहीं गुजरे.
साहिल ने कहा कि वो आगे से इस बात का ध्यान रखेगा. इतना सुनते ही आरोपियों ने उसे तमाचा मार दिया और गाली गलौज करने लगा. अभी साहिल कुछ समझ पाता कि आरोपी के दर्जन भर साथी और रिश्तेदार भी लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए. आरोपियों ने तीनों पर हमला बोल दिया. साहिल के दोनों साथी किसी तरह से खुद को बचाकर वहां से भाग निकले, जबकि साहिल भाग नहीं पाया तो दबंग आरोपी उसे बुरी तरह से लहूलुहान होने तक पीटते रहे. साहिल किसी तरह अपने घर पहुंचा और अपनी मां की गोद मे गिरते हुए बेहोश हो गया.
परिवार वाले साहिल को तत्काल जीटीबी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस बारे में साहिल के दोस्तों ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी, घटना की सूचना पाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई. नौजवान की इस तरह से पीट पीटकर हत्या किए जाने की इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के इलाके में दहशत का माहैल बना हुआ है.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
परिजनों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने कई घंटे गुजरने के बावजूद अब तक सिर्फ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है. जबकि साहिल को पीटने वालों में आधा दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे. इस वारदात के बाद परिजनों में रोष है जिसे देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्षेत्र में व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है.