नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद है, आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला खोड़ा इलाके से सामने आया है. यहां सिर्फ 400 रुपए के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मामले का खुलासा खोड़ा पुलिस ने किया है.
दरअसल, बुधवार को खोड़ा स्थित घर में घुसकर दिनेश मिश्रा नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तारी किया है. पुछताछ में पता चला कि मृतक दिनेश मिश्रा ने आरोपी को 2000 उधार दिए थे. आरोपी ने धीरे-धीरे 1600 रुपए वापस कर दिए. लेकिन वह 400 रुपए देने से मना कर रहा था. इसी बात को लेकर दिनेश और आरोपी के बीच झगड़ा चल रहा था. मृतक दिनेश अपनी रकम पर ब्याज भी मांग रहा था.
पकड़े गए आरोपियों के नाम मदन और भूरा है जो खोड़ा का ही रहने वाला है. बताया जा रहा कि झगड़ा रुपए के लेनदेन को लेकर पहले भी हुआ था, जिसमें दिनेश ने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए घटना के दिन आरोपियों ने प्लान बनाया. पहले मृतक को बुलाकर शराब पिलाई. शराब पीने के बाद जब मृतक अपने घर चला गया तो आरोपियों ने और शराब पी. इसके बाद बदला लेने की नीयत से उसके घर में गए और चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में आगे की तफ्तीश भी जारी रखी है. जिससे यह पता लगा पाए की कोई और तो उनके साथ शामिल नहीं था.