ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बचाई जान, आत्महत्या करने वाला था युवक - Ghaziabad crime

गाजियाबाद में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आकर उसकी जान बचा ली. हालांकि मेटा कंपनी के अलर्ट की वजह से ये काम सफल हो पाया है.

फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने बचाई जान
फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने बचाई जान
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 11:44 AM IST

फिल्मी स्टाइल में दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बचाई जान

नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस की तत्परता ने एक युवक की जान बचा ली. दरअसल एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस को मेटा कंपनी ने अलर्ट भेजा, जिसमें कहा गया कि एक युवक आत्महत्या करने वाला है. बस इसी पर यूपी पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीम ने मामले को संज्ञान में लिया और हरकत में आ गई. इंस्टाग्राम पर मिले पोस्ट के माध्यम से पुलिस ने तुरंत युवक की लोकेशन पता की और उसकी जान बचाई.

वक्त रहते युवक के घर पहुंची पुलिस: मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके का है, जहां एक युवक ने आत्महत्या की पूरी तैयारी कर ली थी. उसने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबसी बताई कि उसे व्यापार में नुकसान हो गया है इसकी वजह से वह आत्महत्या करने जा रहा है. बस कुछ ही पलों का वक्त रह गया था. युवक इस कदम को उठाने ही वाला था कि उससे पहले ही फिल्मी स्टाइल में युवक के घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस उस कमरे में दाखिल हो गई, जहां पर वह आत्महत्या करने वाला था. जिस युवक की जान बचाई गई, उसका नाम अभय बताया जा रहा है. पुलिस ने उसको समझाया तो वह रोने लगा. इसके बाद उसने पुलिस को आपबीती बताई. उसने बताया कि 90 हजार का नुकसान हो जाने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा था.

ये भी पढ़े: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मांगी दो लाख की रंगदारी, स्पेशल स्टाफ पुलिस ने आरोपी को दबोचा

युवक बोला अब नहीं करूंगा ऐसी हरकत: बता दें कि युवक की काउंसलिंग की गई है, जिसके बाद उसने कहा है कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने की कोशिश कभी नहीं करेगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी के बीच साल 2022 में एक कमिटमेंट हुआ था, जिसके तहत कंपनी किसी भी आत्महत्या से जुड़े पोस्ट की जानकारी यूपी पुलिस को देती है. फेसबुक कंपनी के माध्यम से मिली सूचना के बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की और एक आत्महत्या को रोका. अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो युवक की जान जा सकती थी. जाहिर है युवक की जान बचाने वाली पुलिस की सराहना चारों तरफ हो रही है.

ये भी पढ़े: न्यू उस्मानपुर फायरिंग मामले में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल

ये भी पढ़े: बंगाल से चल रहा था ठगी का खेल, फ्लाइट कैंसिलेशन के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

फिल्मी स्टाइल में दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बचाई जान

नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस की तत्परता ने एक युवक की जान बचा ली. दरअसल एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस को मेटा कंपनी ने अलर्ट भेजा, जिसमें कहा गया कि एक युवक आत्महत्या करने वाला है. बस इसी पर यूपी पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीम ने मामले को संज्ञान में लिया और हरकत में आ गई. इंस्टाग्राम पर मिले पोस्ट के माध्यम से पुलिस ने तुरंत युवक की लोकेशन पता की और उसकी जान बचाई.

वक्त रहते युवक के घर पहुंची पुलिस: मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके का है, जहां एक युवक ने आत्महत्या की पूरी तैयारी कर ली थी. उसने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबसी बताई कि उसे व्यापार में नुकसान हो गया है इसकी वजह से वह आत्महत्या करने जा रहा है. बस कुछ ही पलों का वक्त रह गया था. युवक इस कदम को उठाने ही वाला था कि उससे पहले ही फिल्मी स्टाइल में युवक के घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस उस कमरे में दाखिल हो गई, जहां पर वह आत्महत्या करने वाला था. जिस युवक की जान बचाई गई, उसका नाम अभय बताया जा रहा है. पुलिस ने उसको समझाया तो वह रोने लगा. इसके बाद उसने पुलिस को आपबीती बताई. उसने बताया कि 90 हजार का नुकसान हो जाने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा था.

ये भी पढ़े: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मांगी दो लाख की रंगदारी, स्पेशल स्टाफ पुलिस ने आरोपी को दबोचा

युवक बोला अब नहीं करूंगा ऐसी हरकत: बता दें कि युवक की काउंसलिंग की गई है, जिसके बाद उसने कहा है कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने की कोशिश कभी नहीं करेगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी के बीच साल 2022 में एक कमिटमेंट हुआ था, जिसके तहत कंपनी किसी भी आत्महत्या से जुड़े पोस्ट की जानकारी यूपी पुलिस को देती है. फेसबुक कंपनी के माध्यम से मिली सूचना के बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की और एक आत्महत्या को रोका. अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो युवक की जान जा सकती थी. जाहिर है युवक की जान बचाने वाली पुलिस की सराहना चारों तरफ हो रही है.

ये भी पढ़े: न्यू उस्मानपुर फायरिंग मामले में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल

ये भी पढ़े: बंगाल से चल रहा था ठगी का खेल, फ्लाइट कैंसिलेशन के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

Last Updated : Feb 2, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.