नई दिल्ली/गाजियाबाद: 31 दिसंबर की रात एक तरफ जहां पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था, वहीं दबंगों ने मामूली विवाद में एक युवक के ऊपर फॉर्च्यूनर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका नाम अनुपम है, जो मोदीनगर क्षेत्र का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस ने 3 नामजद और 2 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है. वहीं, एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक मामला पार्किंग के विवाद का था. बताया जा रहा है कि दबंग नशे में थे. पुलिस दावा कर रही है कि बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, फॉर्च्यूनर में पांच लोग सवार थे. नए साल के जश्न को मनाने के लिए अनुपम अपने परिवार के लिए चाऊमीन खरीदने गया था. जहां पर वह गाड़ी पार्क कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, पार्किंग के दौरान ही फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार युवक भी आ गए, जिन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. पार्किंग का विवाद इतना बढ़ गया कि फॉर्च्यूनर वालों ने पहले गाड़ी में टक्कर मारी. जब अनुपम अपनी गाड़ी से नीचे उतरा तो उस पर गाड़ी चढ़ा दी. अनुपम के साथ मौजूद व्यक्ति चिल्लाता रहा लेकिन कोई उसकी मदद करने नहीं आया.
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अपराधियों का हौंसला इतना बुलंद है कि वो छिटपुट झगड़े को लेकर किसी की जान लेने से भी परहेज नहीं कर रहे. गाजियाबाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां मामूली विवाद में दबंगों ने एक घर का दीपक बुझा दिया. परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.