नई दिल्ली/गाजियाबाद: पैसे के लेन-देन के विवाद में रविवार शाम एक ठेकेदार पर तीन मजदूरों ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद मजदूर फरार हो गए. घटना रविवार शाम की है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायल ठेकेदार का भाई इलाके का पार्षद है.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है, जहां पर रविवार शाम धर्मेंद्र तिवारी नाम के ठेकेदार को तीन लोगों ने चाकू मार दिया. घायल अवस्था में वह रोड पर गिरे और शोर मचाया जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए. तब तक उनका काफी खून बह चुका था. लोगों की मदद से पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढे़ंः पासपोर्ट मिलने के बाद राहुल आज अमेरिका के लिए होंगे रवाना
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र तिवारी ठेकेदार है और उनके यहां जो मजदूर काम करते हैं. उनसे ही उनका लेनदेन का कोई विवाद था, जिसको लेकर मजदूरों ने योजना बनाकर धर्मेंद्र पर हमला किया. धर्मेंद्र के भाई इलाके के पार्षद भी बताए जा रहे हैं. बाकी दोनों आरोपी अभी तक फरार है. पुलिस आरोपियों का बैकग्राउंड भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ेंः असम की पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी