नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में 35 साल की महिला ने फांसी लगा कर जान दे दी. मृतक महिला की पहचान विमल के रूप में हुई है जो कि अपने बेटे, बेटी और बुजुर्ग सास के साथ कल्याणपुरी में रहती थी.
बुधवार सुबह विमल ने घर के पंखे में चुन्नी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सुबह जब घर के लोग उठे तो विमल फंदे से लटकी मिली.
'3 साल से थी डिप्रेशन में'
परिवार वाले महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के बच्चों ने बताया कि तीन साल पहले पिता की मौत के बाद से ही वो डिप्रेशन में चली गईं थी.
जांच शुरू हुई
परिजनों के मुताबिक कई जगह इलाज करवाने के बाद भी वो ठीक नहीं हुईं और मानसिक तौर से परेशान रहने के चलते ही उन्होंने जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.