नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक महिला ने घर की किचन में से चाकू उठाया और दूसरी महिला को घोंप दिया. इसके बाद महिला फरार हो गई. घायल महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी महिला का घायल महिला के घर पिछले काफी समय से आना-जाना था और दोनों आपस में परिचित हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. मामले में कई एंगल पर पुलिस जांच कर रही है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है, जहां एक महिला पर आरोप है कि उसने एक घर में घुसकर दूसरी महिला पर चाकू से हमला कर दिया. घायल महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला की दोस्ती एक पुरुष मित्र के साथ थी. उसी पुरुष मित्र को लेकर झगड़ा हो हुआ. इससे ज्यादा जानकारी पुलिस जुटाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Neighbors Attacked with Knife: बॉल लगने पर बच्चे को डांटना बुजुर्ग को पड़ा भारी, पड़ोसियों ने किया चाकू से हमला
आरोपी महिला मौके से फरार हो गई है. वहीं मामले में कवि नगर के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि गोविंदपुरम में एक महिला को परिचित महिला ने घर में घुसकर चाकू मार दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में एडमिट करा दिया है. पीड़िता से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जो भी आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: पड़ोसी ने आपसी कहासुनी के बाद महिला को मारा चाकू, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार