ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पति की हत्या कर लाश को खूंटे से लटकाया, पूछताछ में पत्नी ने बताई चौंकाने वाली वजह - पत्नी ने की पति की हत्या

Murder In Ghaziabad: गाजियाबाद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2023, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक महिला ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और लाश को केबल की तार से बांधकर खूंटी पर लटका दिया. महिला ने हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. जिससे तंग आकर उसने यह फैसला लिया और भाई के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के मुताबिक मामला मुरादनगर इलाके का है. 27 दिसंबर को करीब 9:30 बजे थाना मुरादनगर पुलिस को एक महिला ने सूचना दी की उसके साथ उसका ससुर मारपीट कर रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां महिला के पति मोनू की लाश पड़ी है. शव केबल की तार से बंधा हुआ था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है."

मृतक के पिता ने ईश्वर ने मुरादनगर थाने में बहू और उसके भाई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया, वहीं सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया.

वहीं 27 दिसंबर को गाजियाबाद में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. बताया जा रहा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, पति की हत्या से पहले पत्नी अपने प्रेमी को अपने ही घर ले आई थी. पति से जबरन इस मांग को पूरा करवाया गया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक महिला ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और लाश को केबल की तार से बांधकर खूंटी पर लटका दिया. महिला ने हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. जिससे तंग आकर उसने यह फैसला लिया और भाई के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के मुताबिक मामला मुरादनगर इलाके का है. 27 दिसंबर को करीब 9:30 बजे थाना मुरादनगर पुलिस को एक महिला ने सूचना दी की उसके साथ उसका ससुर मारपीट कर रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां महिला के पति मोनू की लाश पड़ी है. शव केबल की तार से बंधा हुआ था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है."

मृतक के पिता ने ईश्वर ने मुरादनगर थाने में बहू और उसके भाई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया, वहीं सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया.

वहीं 27 दिसंबर को गाजियाबाद में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. बताया जा रहा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, पति की हत्या से पहले पत्नी अपने प्रेमी को अपने ही घर ले आई थी. पति से जबरन इस मांग को पूरा करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.