नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी को चूहे मारने वाली दवा खिला दी फिर खुद भी वही जहर खा लिया. मासूम बच्ची की मौत हो गई है जबकि महिला अस्पताल में एडमिट है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के संतोष विहार का है. जहां मंगलवार की सुबह एक परेशान करने वाली खबर आई. पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में एक महिला और उसकी 3 वर्षीय बेटी एडमिट है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी एकत्रित करनी शुरू की, इस बीच बच्ची की मौत हो गई. जानकारी करने पर पता चला कि दोनों ने चूहे मारने की दवाई खाई थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में चाय के लिए हत्यारा बना पति, पत्नी को उतारा मौत के घाट
जांच में पता चला कि घरेलू झगड़े के दौरान महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया. पहले उसने बच्ची को चूहे मारने की दवा दी फिर खुद भी खा लिया. बच्ची की मौत होने से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है.
मामले में पुलिस का कहना है कि आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जबकि महिला के परिवार वालों से आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना में कोई सुसाइड नोट मिलने की खबर नहीं है. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
गाजियाबाद में मंगलवार को ही भोजपुर इलाके से भी एक दिल दहला देने वाली खबर आई जब चाय बनाने में देरी होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इन दोनों घटनाओं को सुनकर गाजियाबाद के लोग आहत हैं. सोशल मीडिया पर इन घटनाओं की चर्चा हो रही है. मामूली बातों पर होने वाले घरेलू झगड़े में मौत के ये मामले चौंका देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या, लाश की तलाश में जुटी पुलिस और NDRF