गाजियाबाद: गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके के घर से महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. महिला का शव पंखे से लटका हुआ था और जिस वक्त ये वारदात हुई उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले उसके घर पर एक शख्स आया था, जिसके निकलने के कुछ देर बाद ही महिला का शव मिलने की बात सामने आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक महिला ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं फोरेंसिक यूनिट और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई, मृतक के भाई ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने 16 नवंबर को सुदामापुरी निवासी एक व्यक्ति ने कॉल कर शव मिलने की सूचना दी, जो मृतक महिला का पिता थे. उन्होंने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए थे और उनके दोनों बेटे भी घर पर नहीं थे. पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई कि उनके घर कोई लड़का आया है. लेकिन उन्होंने घर जाने पर देखा की बेटी मृत पड़ी थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है. शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें- Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत