नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक महिला द्वारा एक डॉक्टर को करीब 5 सालों तक ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इस दौरान डॉक्टर ने महिला को लाखों रुपये दिए, लेकिन जब डॉक्टर परेशान हो गया तो उसने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने रविवार को महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है. पुलिस के मुताबिक साल 2018 में जिला अस्पताल में एक महिला इलाज के लिए गई थी. वह त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पास गई, जिसके बाद उसकी नजदीकी डॉक्टर के साथ बढ़ गई. आरोप है कि इसके बाद महिला ने डॉक्टर के साथ अपनी कुछ अश्लील तस्वीरें खींच ली और उसके माध्यम से डॉक्टर को ब्लैकमेल करती रही. पुलिस को शनिवार को दी गई शिकायत के बाद रविवार को आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस ने महिला का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है और डॉक्टर का बयान भी विस्तार से दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्यों को एकत्र किया गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यूट्यूब से इंटरनेट कॉलिंग सीख मांगी 25 लाख की रंगदारी: वहीं एक अन्य मामले में गाजियाबाद में एक मजदूर ने गूगल और यूट्यूब के माध्यम से इंटरनेट कॉलिंग करने का तरीका सीखकर एमबीए के स्टूडेंट से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांग डाली. मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां पर 20 दिसंबर को एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें दीपेश नाम के एमबीए स्टूडेंट ने बताया था कि उसे बार-बार इंटरनेट कॉलिंग के जरिए कॉल आ रहा है, जिसमें उससे 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी जा रही है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्ट पर मानव तस्करी का मामला आया सामने, हवाई यात्री और एयरलाइन कर्मी सहित पांच गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के बाद हरदोई के रहने वाले आरोपी आलोक कुमार को गिरफ्तार किया. आलोक मजदूरी करता है और उसने इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगी थी. एसीपी रवि प्रकाश दुबे के मुताबिक आरोपी ने गूगल और यूट्यूब के माध्यम से प्रॉक्सी आईपी बनाना सीखा था. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बिना हेलमेट बाइक चलाने से रोका तो आरोपी ने पुलिसकर्मी को धुना