नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिला के रोहताश नगर इलाके से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह उस पर पोर्न वीडियो देखने का दबाव बनाता है. साथ ही उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करता है. महिला ने पति और ससुराल वालों पर मानसिक शारीरिक दबाव के साथ ही दहेज की मांग का भी आरोप है. शाहदरा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि रोहताश नगर इलाके की 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर थाना शाहदरा में धारा 498ए/406/377/34 आईपीसी और 4 दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला तीन जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया था. अपनी शिकायत में पीड़िता ने अपने पति और ससुराल परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज की मांग, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ यह भी आरोप लगाया कि उसके पति उसे हमेशा पोर्न देखने के लिए मजबूर करता है. इतना ही नहीं वह उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करता है. महिला ने पति को पोर्न एडिक्ट बताया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी शुरुआती चरण में है. गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए डिजिटल साक्ष्य और अन्य सबूत हासिल किए जा रहे हैं.