ETV Bharat / state

Delhi Flood: ITO, लालकिला और राजघाट जलमग्न, जानें और कौन-कौन इलाके पानी में डूबे

दिल्ली में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. यमुना का जल स्तर चढ़कर रिंग रोड और आईटीओ तक पहुंच गया है. ट्रैफिक व्यवस्था चौपट हो गई है. लाल किले के पीछे की दीवार को गुरुवार को ही पानी ने छू लिया. इससे पुरानी दिल्ली और यमुना नदी किनारे बसे बाजारों में दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफ लाइन यमुना इन दिनों विकराल रूप धारण किए हुए है. जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर पहुंच गया है. गुरुवार शाम 6 बजे यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. यही वजह है कि यमुना का पानी अब निचले स्तर से शहर की तरफ प्रवेश कर गया है. कश्मीरी गेट जो दिल्ली का प्रवेश द्वार माना जाता है वह जलमग्न हो चुका है. लालकिला जहां सैकड़ों साल पहले यमुना छूकर निकलती थी, आज उसी स्वरूप में आ गई है.

वहीं, आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने ANI को बताया है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हम 17 और 18 जुलाई को बारिश में मामूली वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली में बाढ़ स्थानीय बारिश के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए है क्योंकि यमुना नदी को हिमाचल और अन्य राज्यों से बहुत सारा पानी मिला है.

यमुना की बाढ़ से घिरा लालकिला: मुगलों द्वारा बनाया गया 300 साल पुराना लालकिला भी यमुना के प्रकोप से बच नहीं पाया है. गुरुवार को यमुना का पानी लाल किले तक पहुंच गया. हालात को देखते हुए लाल किले को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल किला किस तरह से पानी से भरा है.

  • #WATCH | Flood situation in Delhi: Heavy rainfall & increase in Yamuna river's water level triggers waterlogging in parts of Delhi; Drone visuals from Red Fort area. pic.twitter.com/qUWgPtr6M5

    — ANI (@ANI) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ITO तक पहुंचा यमुना का पानी: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आईटीओ रोड पर भीषण जलभराव हो गया है. इस कारण गाड़ियां सड़क पर रेंगती हुई नजर आ रही हैं और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से आईटीओ ब्रिज को आवाजाही के लिए पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. विकास मार्ग से आईटीओ की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को अक्षरधाम मंदिर होते हुए निजामुद्दीन ब्रिज के तरफ डायवर्ट किया गया है.

शांति वन इलाके का हाल-बेहाल: दिल्ली के शांति वन क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घुटने तब पानी लगे होने के कारण बाइक सवार यात्रियों की बाइक बंद हो जा रही है, जिस वजह से उन्हें धक्का मार कर जाना पड़ रहा है.

  • #WATCH | Latest visuals from Shanti Van area of Delhi; people face problems due to water-logging situation.

    Several areas of the city are reeling under flood and water-logging as the water level of river Yamuna continues to rise following heavy rainfall and the release of water… pic.twitter.com/5XmKxYSk7r

    — ANI (@ANI) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरिया बना कश्मीरी गेट: कश्मीरी गेट के पास सड़कों पर पानी आ गया है. एक तरफ का यातायात रोक दिया गया है. जिस तेजी से यमुना का पानी बढ़ रहा उससे अंदेशा है कि ये पूरा इलाका पानी में डूब सकता है. ISBT कश्मीरी गेट बस अड्‌डे पर भी पानी भर गया है, जिसके कारण हरियाणा से दिल्ली चलने वाली बसें करनाल बाइपास तक चल रही हैं. वहीं अन्य राज्यों से आने-जाने वाली बसों की सेवा अस्थाई रूप से बाधित है.

राजघाट पर डूबी गांधी जी की समाधि: यमुना का पानी शुक्रवार को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट तक पहुंच गया. सुबह होते-होते मेन गेट आधा पानी में डूब चुका था. मेन गेट पर जहां राजघाट लिखा है, वह आधा डूबा दिख रहा है. बता दें, राजघाट रिंग रोड पर है और यमुना नदी के पास है. कल से ही रिंग रोड पर पानी आना शुरू हो गया था.

दिल्ली के लोग इस समय बहुत ही गंभीर हालात से गुजर रहे हैं. पानी की किल्लत होने लगी है और प्रशासन ने कहा है कि कुछ इलाकों में बिजली की कटौती भी करनी पड़ सकती है. इन सब के बावजूद लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों के घर और दुकानें डूब चुकी हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल जरूर आएगा कि दिल्ली में बाढ़ का जिम्मेदार कौन है?

बता दें, दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है. यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अब घटने लगा है. हालांकि इसमें अभी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इस तरह अभी भी खतरा टला नहीं है. हथिनी बैराज से पानी कम छोड़ा गया है, जिसका असर दिल्ली में यमुना के स्तर पर पड़ता दिख रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई तो जलस्तर बढ़ता दिखेगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, घटने लगा है यमुना का जलस्तर; नहीं टला है खतरा

इसे भी पढ़ें: Delhi flood Explainer: यमुना के सैलाब में डूूबी दिल्ली, बाढ़ आने की क्या वजह है? समझें पूरी कहानी

नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफ लाइन यमुना इन दिनों विकराल रूप धारण किए हुए है. जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर पहुंच गया है. गुरुवार शाम 6 बजे यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. यही वजह है कि यमुना का पानी अब निचले स्तर से शहर की तरफ प्रवेश कर गया है. कश्मीरी गेट जो दिल्ली का प्रवेश द्वार माना जाता है वह जलमग्न हो चुका है. लालकिला जहां सैकड़ों साल पहले यमुना छूकर निकलती थी, आज उसी स्वरूप में आ गई है.

वहीं, आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने ANI को बताया है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हम 17 और 18 जुलाई को बारिश में मामूली वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली में बाढ़ स्थानीय बारिश के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए है क्योंकि यमुना नदी को हिमाचल और अन्य राज्यों से बहुत सारा पानी मिला है.

यमुना की बाढ़ से घिरा लालकिला: मुगलों द्वारा बनाया गया 300 साल पुराना लालकिला भी यमुना के प्रकोप से बच नहीं पाया है. गुरुवार को यमुना का पानी लाल किले तक पहुंच गया. हालात को देखते हुए लाल किले को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल किला किस तरह से पानी से भरा है.

  • #WATCH | Flood situation in Delhi: Heavy rainfall & increase in Yamuna river's water level triggers waterlogging in parts of Delhi; Drone visuals from Red Fort area. pic.twitter.com/qUWgPtr6M5

    — ANI (@ANI) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ITO तक पहुंचा यमुना का पानी: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आईटीओ रोड पर भीषण जलभराव हो गया है. इस कारण गाड़ियां सड़क पर रेंगती हुई नजर आ रही हैं और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से आईटीओ ब्रिज को आवाजाही के लिए पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. विकास मार्ग से आईटीओ की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को अक्षरधाम मंदिर होते हुए निजामुद्दीन ब्रिज के तरफ डायवर्ट किया गया है.

शांति वन इलाके का हाल-बेहाल: दिल्ली के शांति वन क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घुटने तब पानी लगे होने के कारण बाइक सवार यात्रियों की बाइक बंद हो जा रही है, जिस वजह से उन्हें धक्का मार कर जाना पड़ रहा है.

  • #WATCH | Latest visuals from Shanti Van area of Delhi; people face problems due to water-logging situation.

    Several areas of the city are reeling under flood and water-logging as the water level of river Yamuna continues to rise following heavy rainfall and the release of water… pic.twitter.com/5XmKxYSk7r

    — ANI (@ANI) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरिया बना कश्मीरी गेट: कश्मीरी गेट के पास सड़कों पर पानी आ गया है. एक तरफ का यातायात रोक दिया गया है. जिस तेजी से यमुना का पानी बढ़ रहा उससे अंदेशा है कि ये पूरा इलाका पानी में डूब सकता है. ISBT कश्मीरी गेट बस अड्‌डे पर भी पानी भर गया है, जिसके कारण हरियाणा से दिल्ली चलने वाली बसें करनाल बाइपास तक चल रही हैं. वहीं अन्य राज्यों से आने-जाने वाली बसों की सेवा अस्थाई रूप से बाधित है.

राजघाट पर डूबी गांधी जी की समाधि: यमुना का पानी शुक्रवार को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट तक पहुंच गया. सुबह होते-होते मेन गेट आधा पानी में डूब चुका था. मेन गेट पर जहां राजघाट लिखा है, वह आधा डूबा दिख रहा है. बता दें, राजघाट रिंग रोड पर है और यमुना नदी के पास है. कल से ही रिंग रोड पर पानी आना शुरू हो गया था.

दिल्ली के लोग इस समय बहुत ही गंभीर हालात से गुजर रहे हैं. पानी की किल्लत होने लगी है और प्रशासन ने कहा है कि कुछ इलाकों में बिजली की कटौती भी करनी पड़ सकती है. इन सब के बावजूद लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों के घर और दुकानें डूब चुकी हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल जरूर आएगा कि दिल्ली में बाढ़ का जिम्मेदार कौन है?

बता दें, दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है. यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अब घटने लगा है. हालांकि इसमें अभी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इस तरह अभी भी खतरा टला नहीं है. हथिनी बैराज से पानी कम छोड़ा गया है, जिसका असर दिल्ली में यमुना के स्तर पर पड़ता दिख रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई तो जलस्तर बढ़ता दिखेगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, घटने लगा है यमुना का जलस्तर; नहीं टला है खतरा

इसे भी पढ़ें: Delhi flood Explainer: यमुना के सैलाब में डूूबी दिल्ली, बाढ़ आने की क्या वजह है? समझें पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.