नई दिल्ली/नोएडा: कुवैत से आकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक वांछित को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने भारतीय करेंसी के 85 सौ रुपये के नकली नोट के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया.
इससे पहले थाना पुलिस ने 11 अप्रैल 2023 को फैज खान उर्फ नवाब, आयुष गुप्ता, शिबू खान, आदित्य गुप्ता और हरिओम अत्री को मोरना बस स्टैण्ड सेक्टर-35 के पास से 6 लाख 48 हजार रुपये भारतीय नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस संबंध में थाना सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज हुआ था. मंगलवार को थाना पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर मुकदमे में वांछित आरोपी मोबिन खान को न्यायालय सूरजपुर के सामने परी चौक को जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 85 सौ रुपये के नकली नोट बरामद हुआ है.
ड्रग्स की पूर्ति के लिए ऑटोलिफ्टिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
आरोपी मोबिन खान ने पूछताछ में बताया कि फैज खान उर्फ नवाब मेरे मोहल्ले का ही रहने वाला है, जो कुवैत में रहते हुए मोबाइल फोन से नकली भारतीय मुद्रा का कारोबार करता था. करीब तीन माह पहले फैज खान ने मुझसे फोन करके कहा कि तुम छपरा बिहार में जाकर सिंघानिया नाम के व्यक्ति से नकली भारतीय मुद्रा ले आना और मेरे बताए व्यक्ति को सुपुर्द कर देना. इस काम के लिए तुम्हें अच्छा कमीशन मिलेगा. मैं पिछले करीब तीन महीने से यह काम कर रहा हूं.
इस दौरान मैं चार-पांच बार में छपरा बिहार जाकर सिंघानिया से करीब 6 लाख रुपये की नकली भारतीय मुद्रा लेकर आया हूं. जिसे मैंने फैज के बताए अनुसार व्यक्तियों को दे दिया था. सिंघानिया ही मुझे 500- 500 रुपये के फर्जी करेंसी नोट देता था. फैज के कुवैत से आने के बाद मैं और मेरा भाई शिबू दोनों मिलकर फैज के लिए नकली भारतीय मुद्रा को सप्लाई करने का काम कर रहे थे. बीच-बीच में हम दोनों भी नकली भारतीय मुद्रा बाजार में चला देते थे.
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि 11 अप्रैल 2023 को पुलिस द्वारा आरोपी शिबू खान व फैज खान को उनके साथियों के साथ नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था. मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी अपने भाई शिबू खान की जमानत के विषय में बात करने के लिए नोएडा आया था.
इसे भी पढ़ें: रोहिणी में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, BJP नेता की हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार