ETV Bharat / state

EDMC मेयर अंजू कमलकांत लापता! ढूंढकर लाने वाले के लिए रखा गया इनाम - विश्वास नगर

पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में मेयर अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही उन्हें ढूंढने वाले के लिए 1100 रुपये का इनाम भी रखा गया है.

Anju Kamalkant
मेयर अंजू कमलकांत लापता
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के वार्ड के लोगों में काफी रोष है. विश्वास नगर वार्ड में फैली गंदगी को लेकर इलाके के लोगों ने मेयर के लापता होने के पोस्टर कई जगह चिपकाए और अपना विरोध दर्ज कराया.

विश्वास नगर इलाके में मेयर अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर

पोस्टर जारी करने वाले पवन कौल ने बताया कि हमने इलाके की समस्याओं को कई बार अंजू कमलकांत तक पहुंचाया, लेकिन उन्होंने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. पवन ने बताया कि इसलिए उन्होंने लापता के पोस्टर लगाए हैं, साथ ही ढूंढने वाले के लिए 1100 रुपये का नकद इनाम रखा गया है.

'मेयर बनने के बाद गायब मेयर'

वहां के लोगों का कहना है कि जब से अंजू कमलकांत मेयर बनी हैं, तब से वो अपने इलाके में झांकी भी नहीं हैं. यहां गंदगी से हालत खराब है, लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मेयर ढूंढने वाले को इनाम

गुस्साए लोगों ने इलाके में मिसिंग मेयर के पोस्टर लगा दिए हैं. जिसमें मेयर के फोटो के साथ लापता लिखा गया है और ढूंढने वाले को 1100 रुपये का इनाम देने की बात कही गई है.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के वार्ड के लोगों में काफी रोष है. विश्वास नगर वार्ड में फैली गंदगी को लेकर इलाके के लोगों ने मेयर के लापता होने के पोस्टर कई जगह चिपकाए और अपना विरोध दर्ज कराया.

विश्वास नगर इलाके में मेयर अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर

पोस्टर जारी करने वाले पवन कौल ने बताया कि हमने इलाके की समस्याओं को कई बार अंजू कमलकांत तक पहुंचाया, लेकिन उन्होंने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. पवन ने बताया कि इसलिए उन्होंने लापता के पोस्टर लगाए हैं, साथ ही ढूंढने वाले के लिए 1100 रुपये का नकद इनाम रखा गया है.

'मेयर बनने के बाद गायब मेयर'

वहां के लोगों का कहना है कि जब से अंजू कमलकांत मेयर बनी हैं, तब से वो अपने इलाके में झांकी भी नहीं हैं. यहां गंदगी से हालत खराब है, लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मेयर ढूंढने वाले को इनाम

गुस्साए लोगों ने इलाके में मिसिंग मेयर के पोस्टर लगा दिए हैं. जिसमें मेयर के फोटो के साथ लापता लिखा गया है और ढूंढने वाले को 1100 रुपये का इनाम देने की बात कही गई है.

Intro:पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के लापता के लगे पोस्टर ढूंढने वाले को ₹1100 का इनाम भी रखा गयाBody:पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजू कमलकांत के खिलाफ लगे,, लापता,, के पोस्टर,,ढूंढ के लाने वाले को,,1100,रू, का इनाम,,,विश्वास नगर की निगम पार्षद है अंजू कमलकांत

पूर्वी दिल्ली की महापौर के वार्ड के लोगों ने अपनी निगम पार्षद व महापौर के खिलाफ रोश देखा जा सकता है विश्वास नगर वार्ड में फैली गंदगी को लेकर इलाके के लोगों ने अपनी निगम पार्षद के मिसिंग,,लापता,,के पोस्टर कई जगह चिपका कर विरोध जताया है,,पोस्टर जारी करने वाले पवन कोल ने बताया कि हमने इलाके की समस्याओं को कई बार अंजू कमलकांत से बताया लेकिन उन्होंने हमारी समस्याओं पर ध्यान नही दिया,,इस लिए हमने लापता के पोस्टर लगा दिए है,ढूंढ के लाने वाले जो 1100,रू का नगद इनाम देने की घोषणा की है

अमीर बनने के बाद गायब हो गई पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत

वहां के लोगों का कहना है कि जब से अंजू कमलकांत नियर बनी है तब से वह अपने इलाके में झांकी भी नहीं है सिर्फ दिखाई दी है तो गंदगी और जो नहीं दिखाई दिया वह है मेयर अंजू कमलकांत

लापता पूर्वी दिल्ली की मेयर ढूढ़ने वाले को ₹1100 रखा गया है इनाम

इसी चीज से गुस्साए लोगों ने वहां पर मिसिंग मेयर के पोस्टर लगा दिए जिसमें मेयर का फोटो के साथ लापता लिखा गया है और ढूंढने वाले को 11 सो रुपए का उचित इनाम भी रखा गया हैConclusion:
पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के लापता के लगे पोस्टर ढूंढने वाले को ₹1100 का इनाम भी रखा गया

वहां के लोगों का कहना है कि जब से अंजू कमलकांत नियर बनी है तब से वह अपने इलाके में झांकी भी नहीं है सिर्फ दिखाई दी है तो गंदगी और जो नहीं दिखाई दिया वह है मेयर अंजू कमलकांत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.