ETV Bharat / state

गाजियाबाद: महाशिवरात्रि पर पुलिसकर्मियों ने भक्तों को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर लिए गया एक्शन - श्रद्धालुओं को मारे थप्पड़ और घूंसे

गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पुलिसकर्मी महाशिवरात्रि के दिन भक्तों को थप्पड़ और घूंसे मारते दिख रहे हैं. यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें ने तुरंत इस पर एक्शन लिया और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया है.

महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 8:40 PM IST

शिवरात्रि पर पुलिस वालों ने भक्तों को मारे थप्पड़

नई दिल्ली: गाजियाबाद में महाशिवरात्रि के मौके पर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की कतार में श्रद्धालुओं के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो को देखर लोग पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं को मारे थप्पड़ और घूंसे: आपको बता दें, गाजियाबाद का प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर शिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. शुक्रवार रात से ही यहां पर श्रद्धालु आने शुरू हो गए थे. शनिवार की सुबह भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी और कतार काफी लंबी हो गई थी. हर भक्त चाहता था कि उसका नंबर आए और वह जलाभिषेक के लिए भगवान दूधेश्वर के पास पहुंच जाए. इस बीच दो पुलिसकर्मियों को देखा गया जो भीड़ को काबू करते समय अपना नियंत्रण खुद पर से खो बैठे और श्रद्धालुओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसके अलावा आरोप है कि उन्होंने श्रद्धालुओं को थप्पड़ और घूंसे भी मारे. इस बीच वीडियो वायरल हो गया और पुलिसकर्मियों पर एक्शन भी हो गया.

पुलिसकर्मियों पर होगा एक्शन: मामले में डीसीपी शहर, निपुण अग्रवाल ने जानकारी दी है कि वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई है और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: गाजियाबाद का ऐसा मंदिर, जहां रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाया था अपना 10वां सिर

भक्त को आहत कर देने वाला वीडियो: सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे थे. लोगों का यही कहना था कि मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वीडियो देखकर किसी को भी गुस्सा आ सकता है, क्योंकि हर भक्त महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर मन में आस्था लेकर जब मंदिर आता है तो उसके मन में सिर्फ और सिर्फ श्रद्धा के भाव होते हैं. लेकिन अगर इस दौरान कोई पुलिसकर्मी उसके साथ इस तरह की हरकत करता है तो जाहिर है इससे ज्यादा आहत कर देने वाला और कुछ नहीं हो सकता.

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर आदियोगी का दीदार करने शिवालय पहुंच रहे श्रद्धालु, देवों के देव महादेव को अर्पित कर रहे जल

शिवरात्रि पर पुलिस वालों ने भक्तों को मारे थप्पड़

नई दिल्ली: गाजियाबाद में महाशिवरात्रि के मौके पर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की कतार में श्रद्धालुओं के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो को देखर लोग पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं को मारे थप्पड़ और घूंसे: आपको बता दें, गाजियाबाद का प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर शिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. शुक्रवार रात से ही यहां पर श्रद्धालु आने शुरू हो गए थे. शनिवार की सुबह भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी और कतार काफी लंबी हो गई थी. हर भक्त चाहता था कि उसका नंबर आए और वह जलाभिषेक के लिए भगवान दूधेश्वर के पास पहुंच जाए. इस बीच दो पुलिसकर्मियों को देखा गया जो भीड़ को काबू करते समय अपना नियंत्रण खुद पर से खो बैठे और श्रद्धालुओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसके अलावा आरोप है कि उन्होंने श्रद्धालुओं को थप्पड़ और घूंसे भी मारे. इस बीच वीडियो वायरल हो गया और पुलिसकर्मियों पर एक्शन भी हो गया.

पुलिसकर्मियों पर होगा एक्शन: मामले में डीसीपी शहर, निपुण अग्रवाल ने जानकारी दी है कि वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई है और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: गाजियाबाद का ऐसा मंदिर, जहां रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाया था अपना 10वां सिर

भक्त को आहत कर देने वाला वीडियो: सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे थे. लोगों का यही कहना था कि मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वीडियो देखकर किसी को भी गुस्सा आ सकता है, क्योंकि हर भक्त महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर मन में आस्था लेकर जब मंदिर आता है तो उसके मन में सिर्फ और सिर्फ श्रद्धा के भाव होते हैं. लेकिन अगर इस दौरान कोई पुलिसकर्मी उसके साथ इस तरह की हरकत करता है तो जाहिर है इससे ज्यादा आहत कर देने वाला और कुछ नहीं हो सकता.

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर आदियोगी का दीदार करने शिवालय पहुंच रहे श्रद्धालु, देवों के देव महादेव को अर्पित कर रहे जल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.