नई दिल्ली: भगवा ध्वज के अपमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को भगवा झंडे को तोड़ते हुए और फिर उसे पैरों से कुचलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो पर उत्तर पूर्वी दिल्ली की ज्योति नगर थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो नाबालिगों की भूमिका की जांच की जा रही है.
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 29 मार्च को ज्योति नगर थाना क्षेत्र में अशोक नागर मस्जिद के पास फैज आलम उर्फ गुड्डू नाम के युवक ने एक भगवा ध्वज का अपमान किया था. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस संबंध में ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया और आरोपी 18 वर्षीय फैयाज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया.
फैज आलम ज्योति नगर थाना क्षेत्र के अशोकनगर इलाके का रहने वाला है. पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 29 मार्च को उसने लगभग 16 वर्ष की आयु के दो नाबालिग साथियों के साथ वीडियो तैयार किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी का फोन बरामद कर लिया गया है. दोनों नाबालिगों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हुई नाबालिग दस्तयाब, जानें मामला
वायरल हो रही इस वीडियो को लेकर इलाके के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. जिस तरीके से वीडियो में भगवा झंडे का अपमान किया जा रहा है और उसका वीडियो वायरल किया जा रहा है, इससे साफ है कि जानबूझकर आरोपी ने इस तरीके की हरकत की है. यह हरकत भावनाओं को आहत करने वाला है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.