ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की श्मशान व पशुचर भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे की शिकायत - दादरी में अवैध कब्जे की ग्रामीणों ने की शिकायत

दादरी तहसील के कोट गांव में श्मशान, गऊचर और पशुचर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अवैध कब्जे के खिलाफ गांव के दबंगों को रोका और इसकी जानकारी सरकार को भी दी लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:53 PM IST

दादरी गांव के शिकायतकर्ता

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः दादरी तहसील के कोट गांव में श्मशान, गऊचर और पशुचर भूमि पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील दिवस में अधिकारियों से शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

दरअसल, दादरी तहसील के कोट गांव में श्मशान की भूमि पर दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कब्जे को रुकवाया और तहसील दिवस में अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की. ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा होकर दादरी तहसील पहुंचे और उन्होंने गांव के श्मशान पर अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की.

क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज कुमार ने शिकायत में बताया कि खसरा संख्या 1207 में शमशान और खसरा संख्या 1208, 1209 और 1354 में गऊचर और पशुचर भूमि है, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. इस पर गांव कोट और डेरिन के दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं, जिसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई, लेकिन तत्कालीन लेखपालों ने दबंगों से मिलीभगत के कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. वहीं लेखपालों ने शिकायत का निस्तारण किए बिना ही पोर्टल पर समझौता लगाकर शिकायत का निस्तारण दिखा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि इस बार गांव के दबंग एक फर्म डीकेएसएम लोटेस्टिक पार्क के साथ मिलकर श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने 25 जनवरी की रात उक्त भूमि पर जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा शुरु कर दिया. शिकायत मिलने पर ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर अवैध कब्जे को रुकवाया, जिसको लेकर ग्रामीणों की दबंगों से कहासुनी हो गई. उसके बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनसुनवाई में मामले की शिकायत की, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वही गांव के दबंग उन्हें धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः G-20 Summit: एजेंसियों को LG का आदेश, दिल्ली के कायाकल्प की करें तैयारी

ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है. ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शिकायत देकर इस मामले पर जिलाधिकारी से मांग की है कि जिलाधिकारी कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को रुकवाए और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. ग्रामीणों को अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढे़ंः शराब घोटाले को लेकर दिल्ली बीजेपी ने आप कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

दादरी गांव के शिकायतकर्ता

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः दादरी तहसील के कोट गांव में श्मशान, गऊचर और पशुचर भूमि पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील दिवस में अधिकारियों से शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

दरअसल, दादरी तहसील के कोट गांव में श्मशान की भूमि पर दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कब्जे को रुकवाया और तहसील दिवस में अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की. ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा होकर दादरी तहसील पहुंचे और उन्होंने गांव के श्मशान पर अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की.

क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज कुमार ने शिकायत में बताया कि खसरा संख्या 1207 में शमशान और खसरा संख्या 1208, 1209 और 1354 में गऊचर और पशुचर भूमि है, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. इस पर गांव कोट और डेरिन के दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं, जिसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई, लेकिन तत्कालीन लेखपालों ने दबंगों से मिलीभगत के कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. वहीं लेखपालों ने शिकायत का निस्तारण किए बिना ही पोर्टल पर समझौता लगाकर शिकायत का निस्तारण दिखा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि इस बार गांव के दबंग एक फर्म डीकेएसएम लोटेस्टिक पार्क के साथ मिलकर श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने 25 जनवरी की रात उक्त भूमि पर जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा शुरु कर दिया. शिकायत मिलने पर ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर अवैध कब्जे को रुकवाया, जिसको लेकर ग्रामीणों की दबंगों से कहासुनी हो गई. उसके बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनसुनवाई में मामले की शिकायत की, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वही गांव के दबंग उन्हें धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः G-20 Summit: एजेंसियों को LG का आदेश, दिल्ली के कायाकल्प की करें तैयारी

ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है. ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शिकायत देकर इस मामले पर जिलाधिकारी से मांग की है कि जिलाधिकारी कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को रुकवाए और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. ग्रामीणों को अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढे़ंः शराब घोटाले को लेकर दिल्ली बीजेपी ने आप कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.