नई दिल्लीः गाजियाबाद में ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया और लोग दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड की तरह बस देखकर वीडियो बनाते रहे. आरोप है कि ससुराल पहुंची महिला पर ससुराल पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. यह भी आरोप है कि महिला पर धारदार हथियार से वार करके उसे घर से निकाल दिया गया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने ट्विटर पर मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने कहा है कि जांच की जा रही है. महिला कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थी.
रोती-बिलखती रही महिला
मामला गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द का है, जहां पर एक महिला शुक्रवार सुबह अपने ससुराल में पहुंची. इसके बाद पति से कहासुनी हो गई और ससुराल वालों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिला के पति को हाथ में धारदार हथियार लिये देखा जा रहा है और वह महिला को घर से बाहर धक्का दे रहा है. महिला चिल्ला रही है. आरोप है कि महिला घायल भी हो गई है. लोगों ने वीडियो बनाया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी. मामला घरेलू क्लेश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. आरोप है कि मामला दहेज का भी है. मामले में पुलिस को शिकायत दी जा रही है.
इस मामले में भी शाहबाद डेयरी वाली घटना की तरह लोग मदद के लिए सामने नहीं आया. सिर्फ वीडियो बनाते रहे. आरोप है कि महिला के कपड़े भी फाड़ दिए गए, लेकिन लोगों ने वीडियो बनाना बंद नहीं किया. महिला को घसीट कर घर से बाहर निकाल रहा शख्स अपने हाथ में फरसे जैसा हथियार लिए नजर आ रहा है. इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की बात पुलिस ने बताई है. वहीं पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसमें बताया गया है कि प्रकरण संज्ञान में है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
मामले में एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि 2 मई को थाना भोजपुर क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट एवं अभद्रता की घटना एक वीडियो ट्वीट से संज्ञान में आई है. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. महिला को मेडिकल हेतु भेजा गया है. महिला के ससुर को हिरासत में लिया गया है एवं वीडियो में दिख रहे अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है. घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.