ETV Bharat / state

Sonia Akhtar Case: बेटे से दुलार करते हुए सोनिया अख्तर के पति सौरभकांत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Sonia Akhtar husband Saurabhkant caressing his son

बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर के पति सौरभकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने बच्चे से दुलार करता हुआ दिख रहा है, जिसपर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Sonia Akhtar came from Bangladesh
Sonia Akhtar came from Bangladesh
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 10:41 PM IST

सौरभकांत का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/नोएडा: बेटे को पिता का हक दिलाने के लिए बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर बीते कई दिनों से नोएडा शहर में हैं. इसी कड़ी में महिला के पति सौरभकांत तिवारी का 41 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सौरभ अपने बेटे से दुलार करता हुआ दिख रहा है.

इससे पहले मामले की जांच नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को ही पूरी कर ली थी. काउंसलिंग में एडिशनल डीसीपी (महिला सुरक्षा) प्रीति यादव के सामने सोनिया ने अपनी और सौरभकांत की तस्वीरें, वीडियो, मैरिज सर्टिफेकेट और धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था. इससे यह बात लगभग लगभग तय हो गई कि सौरभ ने सोनिया से बांग्लादेश में निकाह किया और वहीं उनके बेटे का जन्म हुआ.

न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी: मामले को लेकर सौरभ और सोनिया दोनों न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं. सोनिया इस बात पर अड़ी है कि वह पति को अपने साथ लेकर ही वापस जाएगी. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सौरभकांत ने घर से निकलना लगभग बंद कर दिया है. सीमा हैदर मामले के बाद सोशल मीडिया पर सोनिया अख्तर का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मामले में सोशल मीडिया भी दो खेमे में बंटा हुआ है. एक खेमा जहां सोनिया और उसके बेटे के साथ है, वहीं दूसरा खेमा सौरभ को सही बता जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Bangladeshi Sonia Akhta: जांच पूरी होने के बाद भी सौरभ-सोनिया प्रकरण में कई सवाल अनसुलझे

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल: सोनिया और सौरभकांत के बांग्लादेश में शूट हुए वीडियो पर लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीते दिनों सोनिया के बेटे की तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अब वह ठीक है. वहीं सोनिया अब भी अपनी जिद पर बरकरार है, जिसमें वह सौरभ को साथ ले जाने की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें-बांग्लादेशी सोनिया पुलिस को शादी और बच्चे का देती रही सबूत, चुपचाप सुनता रहा सौरभ, पढ़ें डीसीपी की काउंसलिंग में क्या हुआ

सौरभकांत का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/नोएडा: बेटे को पिता का हक दिलाने के लिए बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर बीते कई दिनों से नोएडा शहर में हैं. इसी कड़ी में महिला के पति सौरभकांत तिवारी का 41 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सौरभ अपने बेटे से दुलार करता हुआ दिख रहा है.

इससे पहले मामले की जांच नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को ही पूरी कर ली थी. काउंसलिंग में एडिशनल डीसीपी (महिला सुरक्षा) प्रीति यादव के सामने सोनिया ने अपनी और सौरभकांत की तस्वीरें, वीडियो, मैरिज सर्टिफेकेट और धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था. इससे यह बात लगभग लगभग तय हो गई कि सौरभ ने सोनिया से बांग्लादेश में निकाह किया और वहीं उनके बेटे का जन्म हुआ.

न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी: मामले को लेकर सौरभ और सोनिया दोनों न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं. सोनिया इस बात पर अड़ी है कि वह पति को अपने साथ लेकर ही वापस जाएगी. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सौरभकांत ने घर से निकलना लगभग बंद कर दिया है. सीमा हैदर मामले के बाद सोशल मीडिया पर सोनिया अख्तर का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मामले में सोशल मीडिया भी दो खेमे में बंटा हुआ है. एक खेमा जहां सोनिया और उसके बेटे के साथ है, वहीं दूसरा खेमा सौरभ को सही बता जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Bangladeshi Sonia Akhta: जांच पूरी होने के बाद भी सौरभ-सोनिया प्रकरण में कई सवाल अनसुलझे

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल: सोनिया और सौरभकांत के बांग्लादेश में शूट हुए वीडियो पर लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीते दिनों सोनिया के बेटे की तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अब वह ठीक है. वहीं सोनिया अब भी अपनी जिद पर बरकरार है, जिसमें वह सौरभ को साथ ले जाने की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें-बांग्लादेशी सोनिया पुलिस को शादी और बच्चे का देती रही सबूत, चुपचाप सुनता रहा सौरभ, पढ़ें डीसीपी की काउंसलिंग में क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.